Agra News : बोले एसपी सिंह बघेल- दो लोगों की मौत के जिम्मेदार दरोगा को बख्शा नहीं जाएगा 

बोले एसपी सिंह बघेल- दो लोगों की मौत के जिम्मेदार दरोगा को बख्शा नहीं जाएगा 
UPT | ग्रामीणों से बात करते केन्द्रीय मंत्री

Jun 25, 2024 23:32

आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के दो भाइयों की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। हाथरस जनपद की सादाबाद पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर दो भाइयो ने मौत को गले लगा कर सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं...

Jun 25, 2024 23:32

Agra News : आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के दो भाइयों की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। हाथरस जनपद की सादाबाद पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर दो भाइयो ने मौत को गले लगा कर सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं। बड़े भाई ने मरने से पूर्व सुसाइड नोट भी लिखा था। आक्रोशित ग्रामीणों के चलते गांव को पुलिस ने छावनी बना के रखा हुआ है। 

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पीडित परिवार से मिलने
मंगलवार को लगभग शाम को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पहुंचे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली और अपना आक्रोश भी व्यक्त किया। साथ ही पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को इंसाफ भी जरूर मिलेगा। 

आरोपी दरोगा के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस घर में एक नहीं बल्कि दो मौतें हुई हैं, और उन दोनों मौत का जिम्मेदार सिर्फ सादाबाद का वह दरोगा है। जिसने एक लड़की के मामले में इस परिवार के मुखियाओं को परेशान किया था। इतना ही नहीं दोनों से मोटी रकम वसूलने की भी जानकारी पीड़ित परिवार ने दी है। थाना बरहन में आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है और आला अधिकारियों को भी आरोपी दरोगा की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए हैं। 

अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मृतक ने सुसाइड करने से पहले अपना पूरा दर्द अपने सुसाइड नोट में लिखा है। उसमें साफ तौर से लिखा है कि उसकी और उसके भाई की मौत का जिम्मेदार सादाबाद थाने का दरोगा है। इसलिए उसके बचने की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती। पुलिस के आला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आरोपी दरोगा की तलाश करके उसे आगरा पुलिस को सुपुर्द करें।

ग्रामीणों ने तहसीलदार की शिकायत की
इस दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार की भी शिकायत की, जो घटना के दिन शराब पीकर मौके पर पहुंचा था। उस तहसीलदार को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया था और अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। केंद्रीय राज्य मंत्री से ग्रामीणों ने उस तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। 

सरकार की ओर से दी गई आर्थिक मदद
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि सीएम योगी ने इस मामले का संज्ञान लिया है और पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक मदद भी मुहैया कराई है। दोनों मृतक के परिजनों को पांच पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार की ओर से की गई है। साथ ही मृतक होमगार्ड को भी विभाग की ओर से पांच लाख की आर्थिक मदद मिलेगी। इतना ही नहीं उसके बेटा जो बालिग हो जायेगा उस दौरान नौकरी भी दी जाएगी।

Also Read

कचौरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते जीजा-साले पर हमला, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

4 Dec 2024 11:32 PM

आगरा Agra News : कचौरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते जीजा-साले पर हमला, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

आगरा पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना अछनेरा क्षेत्र के कचौरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते जीजा साले पर अचानक हमला कर दिया गया, जिसमें साले के सिर में चोट आई है तो वहीं सोनू.... और पढ़ें