आगरा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बड़ा झटका लगा है, जब दर्जनों कार्यकर्ता और बड़े नेता सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) में शामिल हो गए। इससे बसपा के लिए एक नई चुनौती खड़ी हो गई है।
बसपा में अब कुछ बचा नहीं : मनुवादियों ने खत्म कर दिया, हमें आजाद पार्टी में भविष्य दिखाई दे रहा, पढ़िए ऐसा किसने कहा
Dec 15, 2024 19:46
Dec 15, 2024 19:46
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बसपा के बड़े नेता संतोष आनंद और सौरव दयाल ने सदस्यता ग्रहण की
आजाद समाज पार्टी में नई उम्मीद एवं अपना भविष्य सुरक्षित दिखाई दे रहा
बसपा के मतदाताओं को आजाद समाज पार्टी में अपनी एक नई उम्मीद एवं अपना भविष्य सुरक्षित दिखाई दे रहा है। सुनील चित्तौड़ कहते हैं कि हमारे नेता और अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने मनुवादियों के खिलाफ संघर्ष किया है। उन्होंने दबे, कुचले और शोषित समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। देश के दबे - कुचले, शोषित, पीड़ितों की आवाज को उठाने के चलते चंद्रशेखर आजाद और उनके साथियों को जेल भी जाना पड़ा है।
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ ने कहा कि रविवार को छीपीटोला के आंबेडकर सामुदायिक भवन में इस कार्यक्रम के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस एवं अन्य पार्टियों के दर्जनों लोगों ने आजाद समाज पार्टी में अपनी निष्ठा दिखाते हुए पार्टी की सदस्यता ली है। अब यह लोग आज समाज पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
ये भी पढ़े : नोएडा अथॉरिटी के पूर्व OSD के घर छापेमारी : 1.5 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति का हुआ खुलासा, जांच में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
Also Read
15 Dec 2024 07:39 PM
ग्वालियर से उनके द्वारा जारी किए गए वीडियो में उन्होंने कहा कि जंगल में एक ही स्थान पर गायों को मरा देखकर पहुंचे गोभक्त आक्रोशित हुए। गाय कहां से आईं और उनकी पहचान कर तत्काल कार्रवाई की मांग के लिए गोभक्तों ने मार्ग पर जाम कर प्रदर्शन किया। और पढ़ें