आगरा के बाह में शनिवार को आयोजित आचार्य देवकी नंदन ठाकुर की श्रीमद्बावत कथा के विश्राम के उपरान्त कथा स्थल से...
आगरा में सनातन यात्रा : बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में उमड़े लोग, आचार्य देवकी नंदन ठाकुर के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा
Dec 14, 2024 22:53
Dec 14, 2024 22:53
हिन्दु एक है और एक दूसरे के यहयोग के लिए साथ खड़ा हैं
यात्रा में लोग हाथों में भगवा ध्वज लिए और हिन्दु एकता और बंगलादेशी हिंदुओं के सहयोग के नारे लगाते हुए चले। इस मौके पर आचार्य देवकी नंदन ने कहा कि हमें बांग्लादेशी हिंदुओं तक ही नहीं बल्कि अत्याचारियों तक भी यह संदेश पहुंचाना है कि हिन्दु एक है और हमेशा एक दूसरे के यहयोग के लिए साथ खड़े हैं। हिंदू अहिंसावादी और शांति प्रिय होने के कारण हिन्दुओं को कमजोर समझने की भूल न की जाए। यात्रा में युवाओं के साथ महिलाएं और बुजुर्ग भी भारी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव खेड़िया, ऋषि सेथिया, अनिल सोमानी, गौरव, संदीप राजा, उज्ज्वल अरोरा, दिनेश सुरेखा, राहुल गर्ग, सोमित जैन, ईश्वर वर्मा, मनीष राठी, श्याम लाडिया, विकास, पवन ओझा, सूर्य गट्टानी, प्रतिमा आदि मौजूद थे।
Also Read
14 Dec 2024 10:59 PM
पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना बासौनी में एक 36 वर्षीय युवक ने गृहक्लेश के चलते देसी तमंचे से खुद को गोली मारकर... और पढ़ें