थाना छाता की प्रशिक्षु एसआई और थाना लोहामंडी के सिपाही को पासपोर्ट सत्यापन के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित किया गया है। दोनों ने तीन आवेदकों से रिश्वत ली थी। फीडबैक सेल की शिकायत पर जांच में आरोप सही पाए गए।
पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर रिश्वत ली : ट्रेनी महिला एसआई और सिपाही निलंबित, फीडबैक सेल की जांच में सही पाए गए आरोप
Jan 14, 2025 15:54
Jan 14, 2025 15:54
दोनों बहनों से सिपाही ने 400- 400 रुपये की रिश्वत ली
आरोप है कि उन्होंने भी एक हजार रुपये की रिश्वत ली। इतना ही नहीं घर जाकर सत्यापन नहीं किया गया। आवेदिका की बहन और मां को 10 दिसंबर 2024 को थाना छत्ता पर बुलाया। तब रिश्वत ली गई। आवेदिका मौजूद नहीं थी। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि फीडबैक सेल ने पासपोर्ट सत्यापन की जानकारी ली। फीडबैक सेल के माध्यम से जब पुलिस कर्मियों द्वारा रुपये लेने की बात सामने आई और इस पर जांच कराई गई तो इसमें आरोप सही निकलने पर डीसीपी ने निलंबन की कार्रवाई की है।
Also Read
15 Jan 2025 11:41 AM
हर साल लाखों पेड़ कागजों पर लगाए जाते हैं, फिर भी जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती है। केंद्र सरकार की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 और 2023 के बीच भारत के वन क्षेत्र में 1,445 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है, जिससे देश का... और पढ़ें