उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में जनवरी माह से हाईवे पर बैरिकेडिंग के लिए आगरा मेट्रो का एलिवेटेड ट्रैक शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही, इसमें दो लेन को बंद कर दिया जाएगा...
बदलता उत्तर प्रदेश : दिल्ली-आगरा हाईवे की दो लेन होंगी बंद, पूरा हुआ रूट के सर्वे का काम
Dec 12, 2024 15:30
Dec 12, 2024 15:30
दो लेन होंगी बंद
उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा का कहना है कि सबसे पहले अंतिम तीन स्टेशन आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा एलिवेटेड की योजना बनाई गई है। ये आईएसबीटी सर्विस रोड पर बन रहा है। यहां से ट्रैक हाईवे के बीच में आ जाएगा जो सिकंदरा तक पहुंचेगा। इसके लिए हाईवे की 6 लेन में से दो लेन बंद कर दी जाएंगी। डिवाइडर के दोनों ओर 4-4 मीटर सड़क को घेरकर बैरिकेडिंग की जाएगी। यातायात व्यवस्था के लिए गार्ड और पुलिस को भी सक्रिय किया जाएगा।
UPMRC के अधिकारियों ने किया सर्वे
जानकारी के अनुसार, आईएसबीटी पर पिलर बनाने का कार्य जारी है। इस बीच, बताया जा रहा है कि दूसरे स्टेशन का काम जनवरी माह में शुरू होगा। इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पुलिस-प्रशासन, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) के अधिकारियों ने भी सर्वे का काम पूरा कर लिया है। जनवरी माह से हाईवे पर मध्य बैरिकेडिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा।
इन दो स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा
सबसे पहले कॉरिडोर में ताज पूर्वी से मन:कामेश्वर मंदिर स्टेशन तक मेट्रो का संचालन हो रहा है। इसके साथ ही आरबीएस और राजमंडी ग्राउंड स्टेशन का निर्माण पूरा हो चुका है। इसके अलावा, राजमंडी से आगरा कॉलेज, आगरा कॉलेज से एसएन मेडिकल कॉलेज और एसएन मेडिकल कॉलेज से मन:कामेश्वर स्टेशन तक की खुदाई का काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें- आगरा कोर्ट में नहीं पेश हुई कंगना रनौत : 18 दिसंबर को अगली सुनवाई, पिछली बार भी नहीं हुईं थी हाजिर