आगरा सहित पूरे उत्तर भारत में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। सर्दियों की आहट के साथ ही स्मॉग और फॉग दोनों ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। यूपी परिवहन निगम ने भी कोहरे को लेकर कमर कस ली है। यात्रियों को गंतव्य तक सुरक्षित...
Agra News : कोहरे की दस्तक के बाद यूपी रोडवेज ने कसी कमर, जानें क्या है तैयारी...
Nov 18, 2024 17:20
Nov 18, 2024 17:20
बसों को दुरुस्त करने के निर्देश
सर्दियों में रोडवेज की बसों में सफऱ करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बसों की खस्ता हालत को देखते हुए यात्री यूपी रोडवेज की जगह अन्य राज्यों के परिवहन को तरजीह देते हैं। इसका मुख्य कारण है यूपी रोडवेज की बसों की खस्ता हालत, बसों की सीट ही नहीं, बल्कि बसों के शीशे टूटे रहते हैं, जिसके चलते पूरी यात्रा के दौरान यात्रियों को इन खिड़कियों से आने वाली सर्द हवाओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए आगरा परिक्षेत्र के आरएम बीपी अग्रवाल ने हिदायत देकर सभी बसों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। आगरा परिक्षेत्र की सभी 705 बसों को अप टू डेट किया जा रहा है, जिससे सर्दियों में यात्रा के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
आरएम ने दिए ये निर्देश
क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश टाइम्स को बताया कि सर्दियों की शुरुआत हो गई है और कोहरा भी आने लगा है। इसी को ध्यान में रखते हुए आगरा परिक्षेत्र की सभी बसों में फॉग लाइट के साथ-साथ बसों के आगे और पीछे रेडियम के इंडिकेटर लगाए गए हैं। जिससे रात्रि में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सभी बसों में खिड़कियों एवं दरवाजों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं, जिससे बाहर की हवा अंदर न प्रवेश कर सके और यात्रियों को सर्दी लगे। आरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि फॉग अधिक होने पर किसी नजदीकी बस अड्डे, पेट्रोल पंप या ढाबे पर बसों को खड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं।
ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग
आरएम बीपी अग्रवाल ने एक सवाल के जवाब में बताया कि सर्दी ही नहीं, हर मौसम में बसों के बाहर निकलने से पूर्व चालक और परिचालक का ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया जाता है। यही नहीं, विभाग के निरीक्षक चालकों और परिचालकों का यात्रा के दौरान कभी भी ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेक कर लेते हैं। आरएम ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी भी कीमत पर कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
Also Read
18 Nov 2024 08:08 PM
फिरोजाबाद में विख्यात् समाज सुधारक और आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200 वीं जयन्ती पर फ़िरोजाबाद के सिरसागंज मे तीन... और पढ़ें