बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हमले बढ़ गए हैं, वहीं इस्कॉन प्रमुख चिन्मयानंद कृष्ण दास की गिरफ्तारी ने इसे और बढ़ा दिया है। इस गिरफ्तारी के विरोध में बांग्लादेश और भारत समेत दुनियाभर के हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आगरा में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया।
आगरा में VHP का प्रदर्शन : चिन्मय दास की रिहाई की मांग, हिंदूवादी संगठनों ने बांग्लादेश सरकार को दी चेतावनी
Nov 29, 2024 14:24
Nov 29, 2024 14:24
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले एवं चिन्मयानंद की गिरफ्तारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद और हिंदूवादी सड़कों पर आंदोलन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर बांग्लादेश सरकार को चेतावनी दी।
गिरफ्तारी के विरोध में किया जा रहा आंदोलन
बताते चलें कि पिछले कुछ समय से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बड़े हुए हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते हमलों एवं उनको एकजुट करने को लेकर इस्कॉन के चिन्मयानंद कृष्ण दास ने बड़ी सफलता हासिल की थी और हिंदुओं को एकजुट करने का काम किया था। हिंदुओं की एकजुटता बांग्लादेश सरकार और कट्टरपंथियों को रास नहीं आई। जिसके चलते बांग्लादेश सरकार ने कट्टरपंथी सोच को और बढ़ावा देते हुए चिन्मयानंद दास को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। अब बांग्लादेश में हिंदू चिन्मयानंद कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतर आंदोलन कर रहे हैं। बांग्लादेश ही नहीं भारत और पूरी दुनिया के हिंदू इस्कॉन के चिन्मयानंद दास की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करते दिखाई दे रहे हैं।
चिन्मयानंद दास को रिहा करने की मांग उठी
ताज नगरी में भी इस्कॉन के चिन्मयानंद कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदूवादियों ने सड़कों पर उतर कर इसका विरोध जताना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता संत चिन्मयानंद कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने उग्र प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों को अपना मांग पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने बांग्लादेश सरकार से तुरंत चिन्मयानंद दास को रिहा करने की मांग की थी। उन्होंने अपनी मांग में कहा था कि अगर बांग्लादेश सरकार चिन्मयानंद कृष्ण दास को रिहा नहीं करती है तो विश्व हिंदू परिषद देशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगा और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा।
विहिप कार्यकर्ताओं ने की रिहाई की मांग
विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने कहा के 2013 से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमले हो रहे हैं जिनकी संख्या करीब 4000 से अधिक पहुंच चुकी है। बांग्लादेश में कट्टरपंथी और वामपंथी लगातार हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं और उनकी जान ले रहे हैं। यही नहीं अब बांग्लादेश सरकार में हिंदुओं को एकजुट करने वाले चिन्मयानंद दास की गिरफ्तारी कर एक बड़ा अपराध कर दिया है जिसको हिंदू कभी भी स्वीकार नहीं करेगा। इस दौरान जिला मुख्यालय पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा और चिन्मयानंद दास को तुरंत रिहा करने की मांग की।
Also Read
29 Nov 2024 05:03 PM
मथुरा, आगरा और भरतपुर के बीच स्थित जोधपुर झाल को बर्ड सेंचुरी के रूप में विकसित किया जा रहा है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने जोधपुर झाल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और पढ़ें