Aligarh News : व्यावसायिक वाहनों पर 100 फीसदी जुर्माना होगा माफ, 05 फरवरी 2025 तक एकमुश्त समाधान योजना का उठाएं लाभ

व्यावसायिक वाहनों पर 100 फीसदी जुर्माना होगा माफ, 05 फरवरी 2025 तक एकमुश्त समाधान योजना का उठाएं लाभ
UPT | व्यावसायिक वाहनों पर 100 फीसदी जुर्माना होगा माफ

Nov 19, 2024 18:53

परिवहन विभाग ने व्यावसायिक वाहन संचालकों को बड़ी राहत देते हुए व्यावसायिक वाहनों पर 100 प्रतिशत जुर्माना माफ कर दिया है।

Nov 19, 2024 18:53

Short Highlights
  • तीन माह के भीतर बकाया टैक्स जमा करके जुर्माना में 100 प्रतिशत ले सकते हैं छूट 
  • टैक्स के प्रति कोर्ट में लम्बित वाद वालों को योजना का नहीं मिलेगा  लाभ 
Aligarh news : परिवहन विभाग ने व्यावसायिक वाहन संचालकों को बड़ी राहत देते हुए व्यावसायिक वाहनों पर 100 प्रतिशत जुर्माना माफ कर दिया है। इसके लिए वाहन संचालकों को को 05 फरवरी 2025 तक का समय दिया गया है कि वह निर्धारित अवधि में बकाया जमा कर दें, जिससे जुर्माना माफ किया जा सके।

तीन माह के भीतर बकाया टैक्स जमा करके जुर्माना में 100 प्रतिशत ले सकते हैं छूट 
 
आरटीओ दीपक कुमार शाह ने बताया है कि विभाग द्वारा व्यावसायिक वाहन स्वामियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है। टैक्स बकाया वाले वाहन स्वामियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि 06 नवंबर से तीन माह के भीतर बकाया टैक्स जमा करने वाले वाहन स्वामी जुर्माना में 100 प्रतिशत छूट प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये तिपहिया एवं हल्के वाहनों (7500 किलोग्राम तक) के लिये निर्धारित आवेदन शुल्क 200 रूपये एवं भारी वाहनों के लिये 500 रूपये प्रार्थना पत्र के साथ जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वित्तपोषक भी ले सकते हैं, जिनके द्वारा वाहन अपने कब्जे में ले लिया गया है। जिन वाहन स्वामियों को 06 नवंबर 2024 से पूर्व वसूली पत्र प्रेषित हो चुके हैं, वह भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

टैक्स के प्रति कोर्ट में लम्बित वाद वालों को योजना का नहीं मिलेगा  लाभ 

उन्होंने अपात्रता की स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि यदि किसी वाहन के कर के प्रति न्यायालय में वाद लम्बित है, तो वह इस योजना के लिये पात्र नहीं होंगे। यदि वाद वापस लिया जाता है तो आवदेक योजना के लिये पात्र हो सकेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिसूचना निर्गत तिथि 06 नवंबर एवं उसके बाद पंजीकृत वाहन को इसका लाभ प्राप्त नहीं होगा। सभी श्रेणी के अपंजीकृत वाहन जिन पर अधिसूचना जारी होने की तिथि 06 नवंबर के पूर्व तक का कर देय हो चुका है एवं जमा न करने के कारण बकाया हो, को लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने जिले के सभी बकाया वाहन स्वामियों (जिनके वाहन 06 नवंबर 2024 से पूर्व पंजीकृत हैं, और उन पर बकाया कर एवं पेनाल्टी शेष है) को सूचित किया है कि वह 05 फरवरी 2025 तक आरटीओ कार्यालय में उपस्थित होकर अपने वाहन के बकाया कर की पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट का लाभ ले सकते हैं। योजना के अन्तर्गत केवल बकाया कर एकबार में जमा करना होगा।

 

Also Read

AMU प्रोफेसर ने जम्मू कश्मीर में बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार संभाला 

19 Nov 2024 07:29 PM

अलीगढ़ Aligarh News : AMU प्रोफेसर ने जम्मू कश्मीर में बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार संभाला 

AMU के पश्चिम एशियाई अध्ययन और उत्तरी अफ्रीकी अध्ययन विभाग के एक प्रख्यात शिक्षाविद् प्रोफेसर जावेद इकबाल को जम्मू के राजौरी में बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय (बीजीएसबीयू) का कुलपति नियुक्त किया गया है। और पढ़ें