खैर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की आरओ एवं एसडीएम महिमा राजपूत ने बताया है कि उप निर्वाचन के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाता 5 एवं 6 नवंबर को मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
विधानसभा उपचुनाव 2024 : खैर विधान सभा में 53 मतदाता घर पर ही करेंगे मताधिकार का प्रयोग, 5 व 6 नवंबर को पोस्टल बैलेट से डालेंगे वोट
Nov 04, 2024 17:19
Nov 04, 2024 17:19
- 5 व 6 नवम्बर को पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान
- मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 13 नवम्बर से
- माइक्रो आब्जर्बर का प्रशिक्षण 16 नवम्बर को
Aligarh news : खैर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की आरओ एवं एसडीएम महिमा राजपूत ने बताया है कि उप निर्वाचन के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाता 5 एवं 6 नवंबर को मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन के लिए खैर क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 31 एवं 22 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया गया है । इन सभी 53 मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किए जाने की सहमति प्रदान की है।
5 व 6 नवम्बर को पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान
आरओ खैर महिमा ने बताया कि 5 एवं 6 नवंबर को पोस्टल बैलेट के माध्यम से यह 53 मतदाता अपने घर पर ही मताधिकार का प्रयोग करेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए 6 टीम बनाई गई हैं। इन टीमों को अलीगढ़ मुख्यालय से रवाना किया जाएगा। टीम के सभी सदस्य 6 सेक्टर्स में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक घर-घर जाकर मतदान कराएंगे।
मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 13 नवम्बर से
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने बताया है कि मतदान कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण 13 नवंबर से 16 नवंबर तक होगा। प्रशिक्षण के दौरान वोटर फैसिलिटेशन सेंटर की भी स्थापना की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने बताया कि मतदान कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण 13, 14 एवं 16 नवंबर को नौरंगीलाल इंटर कॉलेज में प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 10 से अपरान्ह 12:30 बजे तक एवं दूसरी पाली अपरान्ह 02:30 से शाम 05 बजे तक आयोजित होगी। मतदान कार्मिकों को द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का ड्यूटी आदेश कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी भवन से वितरित किया जा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी कार्यालयाध्यक्षों को ड्यूटी आदेश प्राप्त कराकर अधीनस्थ कर्मियों तक पहुंचाने को कहा गया है।
माइक्रो आब्जर्बर का प्रशिक्षण 16 नवम्बर को
प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि खैर विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए 16 नवम्बर को माइक्रो आब्जर्बर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने खैर विधानसभा उपनिर्वाचन में लगाए गए सभी माइक्रो आब्जर्बर्स को निर्देशित किया कि वह कलैक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में 16 नवम्बर को अपरान्ह 2:30 बजे से 05 बजे तक प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
Also Read
22 Nov 2024 02:33 PM
हाथरस जिले में हमसफर एक्सप्रेस के कोच से धुआं उठने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को तुरंत सिकंद्राराऊ रेलवे स्टेशन पर रोका गया, जहां तकनीकी खामी को ठीक कर 45 मिनट बाद रवाना किया गया। और पढ़ें