B.ED Entrance Exam : अलीगढ़ के दस केंद्रों पर कल कराई जाएगी बीएड प्रवेश परीक्षा, 4557 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड

अलीगढ़ के दस केंद्रों पर कल कराई जाएगी बीएड प्रवेश परीक्षा,  4557 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड
UPT | B.ED Entrance Exam

Jun 08, 2024 19:56

कुल 4557 परीक्षार्थी शामिल हैं। ये सभी अभ्यार्थी कल कराई जा रही परीक्षा में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्‌ट को परीक्षा हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया...

Jun 08, 2024 19:56

Short Highlights
  • रविवार (9 जून) को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी
  • एडीएम सिटी अमित कुमार भट्‌ट को नोडल अधिकारी बनाया गया
  • हर परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी के लिए सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं
Aligarh News : अलीगढ़ के 10 परीक्षा केंद्रों पर कल यानी रविवार (9 जून) को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। बता दें कि ये परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की तरफ से कराई जा रही है, जिसमें कुल 4557 परीक्षार्थी शामिल हैं। ये सभी अभ्यार्थी कल कराई जा रही परीक्षा में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्‌ट को परीक्षा हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है, इन्हीं की देखरेख में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो कि परीक्षा में नकल न हो ये सुनिश्चित करेंगे। पूरी जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा।

दो पाली में होगी परीक्षा
दरअसल, बीएड प्रेवश परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई जा रही है। जिसमें पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न कराने और किसी भी तरह की रुकावट न आए इसके लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर के दायरे में कैफे, फोटो कॉपी सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की दुकानें बंद रहेंगी। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों की जांच कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अपने साथ ले जाना वर्जित है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर दो आब्जर्वर भी तैनात रहेंगे। 

वहीं, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी के प्रतिनिधि प्रो. अवनीश कुमार ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस दौरान किसी प्रकार की विपरीत परिस्थिति में फंसकर आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में 30 मिनट देरी तक प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा परीक्षा को लेकर सीडीओ आकांक्षा राणा ने निर्देश दिए हैं। जिसके बाद हर परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी के लिए सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।  साथ ही पुलिस भी तैनात रहेगी जो कि परीक्षा केंद्र सुपरवाइजर के साथ मिलकर परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएंगी।

सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात
जानकारी के अनुसार, बीएड प्रवेश परीक्षा 10 केंद्रों पर कराई जाएगी। इस सभी केंद्रों पर अधिकारी तैनात रहेंगे। जिसमें चिरंजीलाल बालिका इण्टर कॉलेज और रघुवीर सहाय इण्टर कॉलेज के लिए बीडीओ लोधा आदिल फैज को  सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जबकि ज्ञानेन्द्र कुमार व डॉ सूरज कुमार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
इसके अलावा डीएवी इण्टर कॉलेज और रतन प्रेम डीएवी बालिका इण्टर कॉलेड में बीडीओ चंडौस राहुल वर्मा को सेक्टर मजिस्ट्रेट व दीपक लोधी और भगवत सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। 

टीआर बालिका इण्टर कॉलेज और टीआर बालिका डिग्री कॉलेज के लिए उप कृषि निदेशक यशराज सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं याशीन व जय प्रकाश सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। धर्म समाज महाविद्यालय (ब्लॉक-ए) एवं धर्म समाज महाविद्यालय (ब्लॉक-बी)के लिए बीडीओ बिजौली दीपक कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट और याशीन व जयप्रकाश सिंह को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। एसएमबी इण्टर कॉलेज और श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के लिए बीडीओ अतरौली वेदप्रकाश को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पवनजीत व रामेन्द्र कुमार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

Also Read

पिता को याद कर आंखों से छलक पड़े आंसू 

23 Nov 2024 07:31 PM

अलीगढ़ भाजपा के सुरेंद्र दिलेर जीतने के बाद मां के साथ मतगणना स्थल पर हुए भावुक : पिता को याद कर आंखों से छलक पड़े आंसू 

जीत के बाद मतगणना स्थल से बाहर आते समय सुरेंद्र दिलेर अपनी मां का हाथ पकड़े हुए नजर आए। इस दौरान अपने पिता को याद करते हुए वह भावुक हो गए और आंखों से आंसू छलक पड़े। और पढ़ें