सोमवार देर रात, जब दो दोस्त अपनी कार का पंचर टायर बदल रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया...
यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा : टायर बदलते दोस्तों को कार ने कुचला, एक की मौत
Sep 04, 2024 12:53
Sep 04, 2024 12:53
- यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा
- पंचर टायर बदलते दोस्तों को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर
- आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर फरार
बेराबू कार ने मारी टक्कर
दरअसल, यह घटना टप्पल थाना क्षेत्र में स्यारौल के निकट हुई, जहां आकाश (26) अपने दोस्तों और मां के साथ दिल्ली से कासगंज लौट रहा था। अचानक उनकी कार का टायर फट गया, जिसे बदलने के लिए आकाश और उसका दोस्त कामरान रुके। इसी दौरान एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में आकाश की मौके पर ही मौक हो गई, जबकि कामरान को गंभीर चोटें आईं हैं।
आरा मशीन चलाने का काम करता था आकाश
वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस को मौके पर पहुंची। जिसके बाद, घायल कामरान को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। जबकि, मृतक आकाश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आकाश पेशे से आरा मशीन चलाता था। घटना के समय आकाश की मां और उसका दोस्त कार्तिकेय गाड़ी से थोड़ी दूर खड़े होकर बात कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- डीएनए बयान पर सियासी घमासान : सीएम योगी पर अखिलेश का निशाना, बोले- पहले फुलफॉर्म तो जान लें...
पुलिस कर रही मामले की जांच
टप्पल थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक अपनी गाड़ी को एक्सप्रेसवे पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।
Also Read
14 Jan 2025 07:00 PM
अलीगढ़ में मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। और पढ़ें