Aligarh News : एडीईओ रहते हुए यूपीपीएससी में हासिल किया पांचवां स्थान, डीएम ने किया सम्मानित

एडीईओ रहते हुए यूपीपीएससी में हासिल किया पांचवां स्थान, डीएम ने किया सम्मानित
Uttar Pradesh Times | कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से मिले

Jan 24, 2024 19:07

अलीगढ़ के सहायक सेवा योजना अधिकारी मनोज कुमार भारती ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।

Jan 24, 2024 19:07

Short Highlights
  • एडीईओ के पद रहते हुए स्किल डेवलपमेंट और रोजगार सृजन की दिशा में कार्य कर रहे हैं
  • अपने स्तर पर सुशासन व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए कार्य करने की बात कहते हैं
Aligarh News : अलीगढ़ जिले के सहायक सेवा योजना अधिकारी (ADEO) मनोज कुमार भारती ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारीइन्द्र विक्रम सिंह से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। आपने संघलोक सेवा आयोग की वर्ष 2021 की परीक्षा में साक्षात्कार भी दिया है।

कड़ी मेहनत से मिली सफलता
मूल रूप से यूपी के बहराइच जिला निवासी, वर्तमान में जिले में सहायक सेवा योजना अधिकारी मनोज कुमार भारती ने प्रारंभिक शिक्षा हिंदी माध्यम से आरंभ कर मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की शिक्षा ग्रहण की है। सिविल सेवा की तैयारी दिल्ली में रहकर की। यूपीपीएससी में 4 अटेंप और 3 इंटरव्यू के साथ वर्ष 2023 में प्रदेश में पांचवी रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता मीना कुमारी, पिता राजकुमार भारती और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से ही यह सब सम्भव हो सका। उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी में लगे युवाओं से कहा है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। यदि आप सही दिशा में मेहनत कर रहे हैं तो सफलता अवश्य कदम चूमेगी। मनोज कुमार भारती वर्तमान में जिला अलीगढ़ में एडीईओ के पद रहते हुए स्किल डेवलपमेंट और रोजगार सृजन की दिशा में कार्य कर रहे हैं। आगे वह समाज के पिछड़े वर्ग की समस्याओं को समझकर उनकी बेहतरी के लिए कार्य करते हुए उनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास करेंगे। युवा होने के नाते युवाओं की समस्याओं को अच्छे से समझते हैं, इसलिए अपने स्तर पर सुशासन व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए कार्य करने की बात कहते हैं।

Also Read

186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

22 Nov 2024 11:47 PM

अलीगढ़ खैर विधानसभा उपचुनाव मतगणना : 186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें