Aligarh News : होटलों को सील किए जाने को लेकर एसोसिएशन ने जताया विरोध, जिला प्रशासन ने मानक पूरा करने के दिए निर्देश  

होटलों को सील किए जाने को लेकर एसोसिएशन ने जताया विरोध, जिला प्रशासन ने मानक पूरा करने के दिए निर्देश  
UPT | होटल एसोसिएशन के लोगों ने अपनी बात रखी।

Apr 12, 2024 23:43

तीन दिन पहले रेलवे स्टेशन के पास रोशनी होटल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद छह होटल और एक रेस्टोरेंट को सील किया गया। होटल में प्रतापगढ़ के फर्नीचर कारोबारी संदीप गुप्ता की मौत हुई थी।

Apr 12, 2024 23:43

Aligarh News : अलीगढ़ में जिला प्रशासन द्वारा होटल सील करने के बाद शुक्रवार को होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी जिला प्रशासन से मिले। इस दौरान एक रेस्टोरेंट को सील किए जाने पर एसोसिएशन ने ऐतराज जताया। अमृतसरी जायका एक ढाबानुमा होटल है। एसोसिएशन ने कहा कि उनके पास फूड लाइसेंस और नगर निगम का रजिस्ट्रेशन है, हालांकि एसीएम ने बताया कि जरूरी मानक पूरे किए जाने पर रेस्टोरेंट की सील खोल दी जाएगी।

तीन दिन पहले होटल में आग से व्यापारी की हुई थी मौत 
तीन दिन पहले रेलवे स्टेशन के पास रोशनी होटल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद छह होटल और एक रेस्टोरेंट को सील किया गया। होटल में प्रतापगढ़ के फर्नीचर कारोबारी संदीप गुप्ता की मौत हुई थी। वह पिछले चार दिनों से अलीगढ़ में रह रहे थे। उन्होंने रोशनी होटल में कमरा बुक कराया था। बताया जा रहा है कि वह बाहर निकल आए थे लेकिन उन्होंने अपने रूम में एक लाख रुपये रखे थे। जिसे वह लेने गए और इस दौरान धुएं और आग में फंस गए। जिससे दम घुटने से संदीप की मौत हो गई। 

थाने से मांगी गई क्षेत्र में चलने वाले होटलों की सूचना 
हालांकि होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मानव महाजन ने बताया कि करीब 50 होटल अलीगढ़ में रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। वही OYO के तहत चलने वाले होटल हमारे संगठन के मेंबर नहीं है। जिनका जीएसटी नंबर है। उन्हीं को ही होटल एसोसिएशन का सदस्य बनाया जाता है। वहीं, एसीएम संजय शुक्ला ने बताया कि होटल एसोसिएशन के लोग मिलने आए थे। होटल में आग लगने के बाद 6 होटल को सील किया गया है। उन्होंने कहा कि होटल एसोसिएशन को अवगत कराया गया है कि फायर की एनओसी व एडीए के नक्शा संबंधी मानक पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि सारे होटल मालिक और संगठन से कहा गया कि जितने भी होटल हैं, वहां के पुलिस थाने से सूचना मांगी गई है कि क्षेत्र में कितने होटल चल रहे हैं ताकि उनके मानकों को चेक किया जा सके। 
 

Also Read

186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

22 Nov 2024 11:47 PM

अलीगढ़ खैर विधानसभा उपचुनाव मतगणना : 186770 मतदाताओं ने किया मतदान, 31 राउंड तक चलेगी मतगणना, मुकाबला बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच

खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धनीपुर मंडी में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। और पढ़ें