अलीगढ़ में ए टू जेड प्लांट में कर्मचारियों के बीच झगड़ा : मारपीट और फायरिंग से मची अफरा-तफरी, चार घायल 

 मारपीट और फायरिंग से मची अफरा-तफरी, चार घायल 
UPT | घटना में घायल युवक

Jan 05, 2025 20:09

अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र में मथुरा रोड स्थित ए टू जेड प्लांट में कर्मचारियों के बीच झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया।

Jan 05, 2025 20:09


Aligarh news : अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र में मथुरा रोड स्थित ए टू जेड प्लांट में कर्मचारियों के बीच झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। पुराने विवाद को लेकर कर्मचारियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक कर्मचारी और उसके भाई पर हमला किया गया। घटना के दौरान चार राउंड फायरिंग भी की गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में चार लोग घायल हो गये। जिन्हे मलखान सिंह जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया।  

हमले में घायल हुए दो भाई

घटना में घायल हिमांशु कुमार ने बताया कि वह ए टू जेड कंपनी का पूर्व कर्मचारी और यूनियन लीडर रह चुका है। उसके छोटे भाई प्रवीण कुमार पर कुछ दबंग कर्मचारियों ने हमला किया। हिमांशु ने कहा कि जब मैं अपने छोटे भाई को बचाने गया, तो मुझ पर भी हमला हुआ। मेरे सिर में डंडा मारा गया और वहां चार राउंड फायरिंग की गई। इसके अलावा, ए टू जेड प्लांट के सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ा गया।  हिमांशु ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसे मारने की सुपारी दी है। उसने हमले में शामिल कुंदन, सचिन और अन्य दबंग कर्मचारियों के नाम लिए, जो प्लांट में अक्सर अपनी दबंगई दिखाते हैं ।

घायल प्रवीण ने लगाए गंभीर आरोप

हमले में घायल प्रवीण कुमार , जो ए टू जेड प्लांट में काम करता है, ने बताया कि  करीब 10-15 लोग आए और बिना कुछ कहे मुझ पर हमला करना शुरू कर दिया । मारपीट करने वालों में कुंदन और सचिन जैसे लोग शामिल थे। यह विवाद नेतागिरी और प्लांट में छोटे-मोटे झगड़ों से जुड़ा हुआ है। प्रवीण का कहना है कि मारपीट के दौरान उसकी जान पर बन आई थी, लेकिन उसका भाई हिमांशु मौके पर आकर उसे बचाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान हमलावरों ने धारदार हथियार से हिमांशु के सिर पर हमला कर दिया।

इलाके में मची अफरा-तफरी

मारपीट और फायरिंग की खबर सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सासनी गेट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।  घटना की जानकारी मिलने के बाद सासनी गेट थाना प्रभारी को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं । पुलिस ने बताया कि हमले में घायल दोनों भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, और हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

 

Also Read

अलीगढ़ में शुरू होगा एक्सप्रेस-वे 60 मिनट में सफर पूरा, 1620 करोड़ की लागत से बनेगा 65 किमी लंबा चार लेन का राजमार्ग

7 Jan 2025 12:00 PM

अलीगढ़ बदलता उत्तर प्रदेश : अलीगढ़ में शुरू होगा एक्सप्रेस-वे 60 मिनट में सफर पूरा, 1620 करोड़ की लागत से बनेगा 65 किमी लंबा चार लेन का राजमार्ग

अलीगढ़ स्थित नेशनल हाईवे-91 से लेकर असरोई हाथरस तक पहले चरण का एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। 800 करोड़ रुपये से बनेगा 28 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे। इस भाग का काम का टेंडर केआरसी... और पढ़ें