Aligarh News : अंतरधार्मिक विवाह पर विवाद, हिंदू संगठनों के विरोध के चलते वलीमा समारोह रद्द

अंतरधार्मिक विवाह पर विवाद, हिंदू संगठनों के विरोध के चलते वलीमा समारोह रद्द
UPT | विवाद के बाद रद्द करना पड़ा वलीमा समारोह

Dec 13, 2024 14:55

अलीगढ़ में एक अंतरधार्मिक विवाह के बाद होने वाले वलीमा समारोह को मजहबी विवाद और हिंदू संगठनों के विरोध के चलते रद्द करना पड़ा है ।

Dec 13, 2024 14:55

Short Highlights
  • हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध 
  • विवाद के चलते वलीमा कार्यक्रम रद्द 
Aligarh news : अलीगढ़ में एक अंतरधार्मिक विवाह के बाद होने वाले वलीमा समारोह को मजहबी विवाद और हिंदू संगठनों के विरोध के चलते रद्द करना पड़ा है । यह घटना तब सामने आई जब एक मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के विवाह के बाद उनके परिवारों ने 21 दिसंबर को एक भव्य वलीमा समारोह आयोजित करने की योजना बनाई थी।

हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध 

युवक और युवती अलग-अलग धर्मों से संबंधित हैं। इसे लेकर हिंदू संगठनों और भाजपा से जुड़े कुछ पदाधिकारियों ने आपत्ति जताई। सोशल मीडिया पर वलीमा का निमंत्रण कार्ड वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने सार्वजनिक रूप से इसका विरोध करना शुरू कर दिया। हिंदू संगठनों ने इस आयोजन को धर्मांतरण की साजिश बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की। पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने गेस्ट हाउस के मालिक से समारोह को रद्द करने का दबाव डाला। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विरोध के दौरान कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए गेस्ट हाउस का स्वामी जिम्मेदार होगा।

विवाद के चलते वलीमा कार्यक्रम रद्द 

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष मोनू अग्रवाल और महानगर मंत्री हर्षद हिंदू ने प्रशासन को ज्ञापन देकर विवाह समारोह को रोकने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि वलीमा नहीं रोका गया, तो वे कार्यक्रम स्थल पर जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।  इन धमकियों और बढ़ते विवाद को देखते हुए युवती के पिता ने वलीमा समारोह को रद्द करने का निर्णय लिया।


 

Also Read

देखने को उमड़ी भीड़, उत्साह और कौतूहल का माहौल बना, लोगों ने हेलिकॉप्टर के साथ ली सेल्फी

14 Dec 2024 06:12 PM

कासगंज हेलिकॉप्टर से गांव पहुंचीं दुल्हनें : देखने को उमड़ी भीड़, उत्साह और कौतूहल का माहौल बना, लोगों ने हेलिकॉप्टर के साथ ली सेल्फी

जनपद कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के इकोना गांव में अनोखी और भव्य शादी का नजारा देखने को मिला। गांव के दो दूल्हे अपनी दुल्हनों को हेलिकॉप्टर से लेकर आए, जिससे पूरे इलाके में उत्साह और कौतूहल का माहौल बन गया। और पढ़ें