UP By Election 2024 : बुजुर्ग व  दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मताधिकार का किया प्रयोग, चिन्हित 53 मतदाताओं के सापेक्ष 52 ने डाले वोट 

 बुजुर्ग व  दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मताधिकार का किया प्रयोग, चिन्हित 53 मतदाताओं के सापेक्ष 52 ने डाले वोट 
UPT | खैर विधान सभा में बुजुर्गों व दिव्यांगों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

Nov 05, 2024 19:34

भारत निर्वाचन आयोग की विशेष पहल के निर्देशन पर खैर विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए दिव्यांग एवं 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं को घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया।

Nov 05, 2024 19:34

Short Highlights
  • घर पर ही बुजुर्गो व दिव्यांगों को मतदान की दी सुविधा  
  • दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को पहले से चिन्हित किया गया था 
Aligarh news : भारत निर्वाचन आयोग की विशेष पहल के निर्देशन पर खैर विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए दिव्यांग एवं 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं को घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया। इसके लिए मंगलवार को सुबह से ही पोलिंग पार्टियों को कलैक्ट्रेट से रवाना किया गया। आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसलिए दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को घर से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कार्मिकों द्वारा उनके घर-घर दस्तक देकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया।
 
घर पर ही बुजुर्गो व दिव्यांगों को मतदान की दी सुविधा  

एडीएम न्यायिक एवं प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएमएस अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतपत्र से वोटिंग की यह सुविधा 40 फीसदी दिव्यांगता वाले दिव्यांगजन एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को, जो बूथ तक जाने में असमर्थ हैं, के लिए शुरू की है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर पर मतदान की सुविधा देना आयोग की उनके प्रति देखभाल और सम्मान की अभिव्यक्ति है। 

दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को पहले से चिन्हित किया गया था 
 
उन्होंने बताया कि खैर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 53 दिव्यांग एवं 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं को मतपत्र के माध्यम से मतदान के लिए चिन्हित किया गया था। मतदान कराने के लिए 06 टीम लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को  52   मतदाताओं से मतदान करा लिया गया। एडीएम न्यायिक ने दिव्यांग एवं 85 प्लस मतदाताओं की जानकारी देते हुए बताया कि 22 के सापेक्ष 22 दिव्यांग एवं 31 के सापेक्ष  30  पिच्चासी प्लस मतदाताओं ने मतदान किया। 
 

Also Read

आनन-फानन में हाथरस के सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर रोका गया

22 Nov 2024 02:33 PM

हाथरस हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप : आनन-फानन में हाथरस के सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर रोका गया

हाथरस जिले में हमसफर एक्सप्रेस के कोच से धुआं उठने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को तुरंत सिकंद्राराऊ रेलवे स्टेशन पर रोका गया, जहां तकनीकी खामी को ठीक कर 45 मिनट बाद रवाना किया गया। और पढ़ें