भारत निर्वाचन आयोग की विशेष पहल के निर्देशन पर खैर विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए दिव्यांग एवं 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं को घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया।
UP By Election 2024 : बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मताधिकार का किया प्रयोग, चिन्हित 53 मतदाताओं के सापेक्ष 52 ने डाले वोट
Nov 05, 2024 19:34
Nov 05, 2024 19:34
- घर पर ही बुजुर्गो व दिव्यांगों को मतदान की दी सुविधा
- दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को पहले से चिन्हित किया गया था
घर पर ही बुजुर्गो व दिव्यांगों को मतदान की दी सुविधा
एडीएम न्यायिक एवं प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएमएस अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतपत्र से वोटिंग की यह सुविधा 40 फीसदी दिव्यांगता वाले दिव्यांगजन एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को, जो बूथ तक जाने में असमर्थ हैं, के लिए शुरू की है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर पर मतदान की सुविधा देना आयोग की उनके प्रति देखभाल और सम्मान की अभिव्यक्ति है।
दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को पहले से चिन्हित किया गया था
उन्होंने बताया कि खैर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 53 दिव्यांग एवं 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं को मतपत्र के माध्यम से मतदान के लिए चिन्हित किया गया था। मतदान कराने के लिए 06 टीम लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 52 मतदाताओं से मतदान करा लिया गया। एडीएम न्यायिक ने दिव्यांग एवं 85 प्लस मतदाताओं की जानकारी देते हुए बताया कि 22 के सापेक्ष 22 दिव्यांग एवं 31 के सापेक्ष 30 पिच्चासी प्लस मतदाताओं ने मतदान किया।