नौकरी के साथ पढ़ाई में संतुलन रखते हुए UPSE में पाई सफलता : निकिता अब संभालेंगी भारतीय रेलवे प्रबंधन की कमान

 निकिता अब संभालेंगी भारतीय रेलवे प्रबंधन की कमान
UPT | निकिता सिंह को सम्मानित करते हुए।

Nov 26, 2024 22:59

अकराबाद ब्लॉक में बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) के पद पर कार्यरत निकिता सिंह ने अपनी लगन और मेहनत से संघ लोक सेवा आयोग (UPSE) की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में चयनित होकर नया मुकाम हासिल किया है।

Nov 26, 2024 22:59

Short Highlights
  • नौकरी करते हुए यूपीएससी की तैयारी जारी रखी 
  • मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं निकिता
  • भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में नई जिम्मेदारी
Aligarh News : अकराबाद ब्लॉक में बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) के पद पर कार्यरत निकिता सिंह ने अपनी लगन और मेहनत से संघ लोक सेवा आयोग (UPSE) की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) में चयनित होकर नया मुकाम हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से अलीगढ़ जिले और बाल विकास विभाग में उत्साह की लहर है। निकिता सिंह ने 2020 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षा पास कर बाल विकास विभाग में सीडीपीओ के रूप में सेवाएं देनी शुरू की थीं। अक्तूबर 2021 में उन्होंने अकराबाद ब्लॉक में अपनी जिम्मेदारी संभाली। बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण से जुड़े कार्यक्रमों में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किए।

नौकरी करते हुए यूपीएससी की तैयारी जारी रखी  
बाल विकास विभाग में कार्यरत रहते हुए निकिता ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी जारी रखी। 2023 में उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में जगह बनाई। सोमवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी के.के. राय ने उन्हें स्मृति चिह्न और बुके देकर सम्मानित किया।

मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं निकिता
हरियाणा के हिसार जिले से ताल्लुक रखने वाली निकिता सिंह हमेशा से पढ़ाई और अपने कार्य के प्रति समर्पित रही हैं। उन्होंने मुम्बई के टाटा इंस्टीट्यूट से परास्नातक की डिग्री प्राप्त की। निकिता के पिता आईटीबीपी में डीआईजी पद पर कार्यरत हैं और उनकी मां श्रीमती निश्चल सिंह एक गृहिणी हैं। निकिता अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुओं और वरिष्ठ अधिकारियों को देती हैं। निकिता का कहना है, मुझे अपने माता-पिता और गुरुओं का हमेशा प्रोत्साहन मिला। बाल विकास विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों ने मुझे हर कदम पर सहयोग दिया, जिससे मेरी पढ़ाई और काम का संतुलन बना रहा।

भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में नई जिम्मेदारी
सीडीपीओ के रूप में निकिता ने जिले में बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण से जुड़े कई कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक लागू किया। उनकी कार्यशैली और समर्पण ने विभाग में सभी को प्रभावित किया। उनके सहयोगियों ने कहा कि निकिता हमेशा दूसरों को प्रेरित करने वाली अधिकारी रही हैं। भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में शामिल होने के बाद निकिता का लक्ष्य रेलवे के माध्यम से देश की प्रगति में योगदान देना है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा में काम करने का सपना उन्होंने बचपन से देखा था, जिसे अब उन्होंने साकार किया है।

Also Read

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 38 जोड़ों ने विवाह बंधन में बंधकर दहेज प्रथा के खिलाफ पेश की मिसाल

9 Dec 2024 08:03 PM

अलीगढ़ Aligarh News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 38 जोड़ों ने विवाह बंधन में बंधकर दहेज प्रथा के खिलाफ पेश की मिसाल

अलीगढ़  में इगलास के श्री बालाजी फार्म हाउस में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। और पढ़ें