यूपी उपचुनाव से पहले सरकार का बड़ा दांव : अहेरिया और बघेलिया समाज को मिलेगा अनुसूचित जाति का दर्जा, कैबिनेट मीटिंग में हो चुकी है चर्चा

 अहेरिया और बघेलिया समाज को मिलेगा अनुसूचित जाति का दर्जा, कैबिनेट मीटिंग में हो चुकी है चर्चा
UPT | कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण (बीच में)

Nov 18, 2024 23:34

1949 में अनुसूचित जाति की सूची से बाहर कर दिए जाने के बाद से अहेरिया समाज आरक्षण से वंचित रहा है। अब सरकार ने उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए केंद्र को प्रस्ताव भेजने की तैयारी की है। 

Nov 18, 2024 23:34

Short Highlights
  • पुरानी मांग को मिलेगी मंजूरी
  • चुनाव के मद्देनजर अहम फैसला
  • अहेरिया समाज को राहत की उम्मीद
Aligarh News  : खैर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए अहेरिया और बघेलिया समाज को अनुसूचित जाति (एससी) में शामिल करने का वादा किया है । गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।  गन्ना मंत्री ने बताया कि चुनाव के बाद इन जातियों को एससी श्रेणी में शामिल करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि भाजपा को इन समाजों का समर्थन प्राप्त है और यह कदम उनकी पुरानी मांगों को पूरा करने की दिशा में उठाया गया है ।

पुरानी मांग को मिलेगी मंजूरी 
1949 में अनुसूचित जाति की सूची से बाहर कर दिए जाने के बाद से अहेरिया समाज आरक्षण से वंचित रहा है। अब सरकार ने उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए केंद्र को प्रस्ताव भेजने की तैयारी की है। 

चुनाव के मद्देनजर अहम फैसला
यह घोषणा खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भाजपा इस कदम से अहेरिया और बघेलिया समाज के वोटबैंक से खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

अहेरिया समाज को राहत की उम्मीद
एससी श्रेणी में शामिल होने के बाद इन जातियों को शिक्षा, रोजगार और आरक्षण का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद है। इस घोषणा ने चुनावी माहौल को गर्मा दिया है और अब सबकी निगाहें सरकार की इस वादा पूर्ति प्रक्रिया पर टिक गई हैं । 

Also Read