उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जा रही बस खाई में गिर गई थी। जिससे बस में सवार 22 यात्रियों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हो गए। गुरुवार की सुबह अखनूर...
Jammu Akhnoor Bus Accident : हादसे में यूपी के 22 लोगों की मौत, कई घरों में लगे ताले तो कुछ के बुझ गए चिराग
May 31, 2024 09:53
May 31, 2024 09:53
एक परिवार की तीन पीढ़ी का हुआ अंत
जानकारी के अनुसार मृतकों में से नौ लोग नाया गांव के निवासी थे, जबकि पांच हाथरस के विभिन्न गांवों से आए थे। इस हादसे में एक पूरा परिवार पिता, पुत्र और बाबा यानी की तीन पीढ़ियों का अंत हो गया। गांव के लोगों के अनुसार, 28 मई की शाम लगभग 5 बजे बस संख्या यूपी 81 सीटी 4058 वैष्णो देवी के दर्शन के लिए नाया गांव से रवाना हुई थी। इस बस में नाया के अलावा पड़ोसी हाथरस जिले के मुरसान गांव नगला उदय सिंह के भी काफी लोग सवार थे। दोनों गांव बॉर्डर क्षेत्र में स्थित हैं। बस में कुछ अन्य जिलों के श्रद्धालु भी शामिल थे।
लक्ष्मण प्रसाद का पूरा परिवार हुआ खत्म
इस हादसे में अलीगढ़ के गांव नाया में रहने वाले किसान लक्ष्मण प्रसाद और उनके परिवार की एक धार्मिक यात्रा ने पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में लक्ष्मण प्रसाद का पूरा परिवार ही खत्म हो गया। परिवार में शामिल लक्ष्मण प्रसाद की पत्नी अनामिका, बेटा रूद्र और बेटी नैना की इस दुर्घटना में जान चली गई। इस घटना के बाद गांव में शोक पसर गया। गांव वालों के अनुसार, बुधवार को यात्रा पर निकलने से पहले पूरा परिवार बहुत खुश था। लेकिन गुरुवार शाम को उनकी मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया।
धार्मिक यात्रा में गए लोगों के लौट रहें शव
इसी गांव से धार्मिक यात्रा पर गए सबरजीत और उनकी पत्नी सीमा का भी इस हादसे में निधन हो गया। इस हादसे की खबर पाते ही गांव के कई लोग मेटाडोर से जम्मू के अखनूर के लिए रवाना हो गए। जहां मृतकों और घायलों को ले जाया गया है। गांव में ऐसे भी घर हैं, जहां इस हादसे में पूरे परिवार की मौत हो गई है। वहीं जिन परिवारों के कुछ सदस्य जीवित बचे हैं, वे अपने प्रियजनों के शवों को वापस लाने के लिए निकल पड़े हैं।
Also Read
12 Dec 2024 08:39 PM
अलीगढ़ के गभाना थाना क्षेत्र में 21 मई 2021 को दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाने के सनसनीखेज मामले में अदालत ने सख्त फैसला सुनाते हुए दोषियों को आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। और पढ़ें