चलती कार में लगी भीषण आग : चालक झुलसकर गंभीर रूप से घायल, मौके पर जुटी राहगीरों की भारी भीड़

चालक झुलसकर गंभीर रूप से घायल, मौके पर  जुटी राहगीरों की भारी भीड़
UPT | आग लगने के बाद धू धूकर जलती कार।

Dec 14, 2024 13:07

हाथरस जिले में मथुरा-बरेली राजमार्ग पर चलते समय होंडा सिटी कार में अचानक आग लग गई। यह घटना देखकर राहगीरों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। हादसे के कारण मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ।

Dec 14, 2024 13:07

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मथुरा बरेली राजमार्ग पर सड़क पर दौड़ती होंडा सिटी कार में अचानक आग लग गई। कार में लगी आग को देख मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं लोगों ने जलती कार से चालक को कार दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। कार में आग लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आग में झुलसकर घायल हुए कार चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने कार चालक की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।



कोतवाली हाथरस गेट के हातिसा के निकट लगी भीषण आग 
आपको बता दें कि कोतवाली हाथरस गेट के हातिसा के निकट होंडा सिटी कार में अचानक में भीषण आग लग गई। कार में आग लगने के दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की मदद से कार सवार को बाहर निकाला और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए भेजा। गंभीर हालत में चिकित्सक ने कार चालक को अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया।

आगरा में गमी में शामिल होकर लौटते समय देर रात हुआ हादसा 
शहर की डाकखाने वाली गली मधुगढ़ी निवासी रामकृष्ण राजू शुक्रवार को आगरा स्थित एक गमी में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात वहां से वह लौट रहे थे। इस दौरान गांव हातीसा के निकट अचानक से उनकी होंडा सिटी कार में आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोगों ने कार में आग को लगता देख। सूचना पुलिस को दी। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को बाहर निकाल गंभीर हालत में पुलिस उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देने के बाद अलीगढ़ मेडिकल के लिए राम कृष्ण राजू को रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों भी मौके पर पहुंच गई और आग में जलती कार पर काबू पाया। 

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती

Also Read

देखने को उमड़ी भीड़, उत्साह और कौतूहल का माहौल बना, लोगों ने हेलिकॉप्टर के साथ ली सेल्फी

14 Dec 2024 06:12 PM

कासगंज हेलिकॉप्टर से गांव पहुंचीं दुल्हनें : देखने को उमड़ी भीड़, उत्साह और कौतूहल का माहौल बना, लोगों ने हेलिकॉप्टर के साथ ली सेल्फी

जनपद कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के इकोना गांव में अनोखी और भव्य शादी का नजारा देखने को मिला। गांव के दो दूल्हे अपनी दुल्हनों को हेलिकॉप्टर से लेकर आए, जिससे पूरे इलाके में उत्साह और कौतूहल का माहौल बन गया। और पढ़ें