परचून की दुकान में लगी आग : लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख, दमकल के पहुंचने से पहले पाया काबू

लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख, दमकल के पहुंचने से पहले पाया काबू
UPT | दुकान में लगी आग

Nov 30, 2024 00:24

यूपी के हाथरस जिले में एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। इस दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया...

Nov 30, 2024 00:24

Hathras News : यूपी के हाथरस जिले में एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। इस दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकान में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आग लगने की सूचना मिलने पर दुकान मालिक सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फायर स्टेशन पर इसकी सूचना दी गई, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया।

दुकान और गोदाम में लगी आग
बता दें कि कस्बा हसायन के मोहल्ला दखल में अंकुर गुप्ता इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म है,  यहां पर परचून का सामान भी रखा था। शुक्रवार तड़के अज्ञात कारणों के चलते इस दुकान और गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख लोगो में खलबली मच गई। वहीं आग को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।



लोगों ने पाया आग पर काबू
लोग आग पर काबू पाने में जुट गए। लोगों को यह डर भी सताने लगा कि कहीं आग और ज्यादा विकराल रूप ना ले ले और आसपास की दुकानों तक यह आग न पहुंच जाएं। काफी देर बाद लोगों ने इस आग पर काबू पा लिया। दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन से दमकल भी पहुंच गई, लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।

Also Read

8 की जगह 20 सवारियां बैठी थीं मैजिक में, जिम्मेदार कौन....

11 Dec 2024 01:49 AM

हाथरस हाथरस में लापरवाही से छीन गईं सात जिंदगियां : 8 की जगह 20 सवारियां बैठी थीं मैजिक में, जिम्मेदार कौन....

मथुरा बरेली मार्ग पर हुए हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। संभागीय परिवहन विभाग ने इस मामले में प्रथम दृष्टया कैंटर चालक की लापरवाही मानी है। एआरटीओ... और पढ़ें