उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव गंगागढ़ी में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी के बाद मौत का मामला सामने आया है। मृतका के मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने महिला का प्रसव के बाद उचित इलाज नहीं कराया...
हाथरस में महिला की डिलीवरी के बाद मौत : मायके पक्ष ने ससुरालियों पर इलाज न कराने का लगाया आरोप
Nov 21, 2024 18:55
Nov 21, 2024 18:55
भाई ने कराया अस्पताल में भर्ती
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गंगागढ़ी निवासी कुलदीप की शादी पिछले साल एटा के मलावन कोतवाली क्षेत्र के गांव छछैना निवासी 21 वर्षीय भावना से हुई थी। 18 नवंबर को भावना ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले उसे समय पर अस्पताल नहीं ले गए, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई। मृतिका के भाई संदीप ने बताया कि जब ससुराल वाले गायब हो गए तब उन्होंने अपनी बहन को गंभीर हालत में अलीगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। संदीप ने यह भी कहा कि उनकी बहन की जान बचाई जा सकती थी अगर समय पर इलाज किया जाता।
पुलिस की कार्रवाई
मृतिका के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और मृतिका के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक ससुराल पक्ष के सदस्यों का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की जांच पूरी कर उचित कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और न्याय की मांग की है।
Also Read
23 Nov 2024 09:57 PM
यूपी के हाथरस में एक पारिवारिक विवाद ने उस गंभीर मोड़ ले लिया। जब एक बुजुर्ग कांति देवी ने अपनी बहू की शिकायत बेटे से की। लेकिन यह शिकायत बेटे... और पढ़ें