दबंगों के डर से पीड़ित परिवार ने पलायन का पोस्टर लगाया : पुलिस को चकमा देकर गांव से भागा, सीएम योगी के पास गोरखपुर पहुंचा

पुलिस को चकमा देकर गांव से भागा, सीएम योगी के पास गोरखपुर पहुंचा
UPT | गोरखपुर में पीड़ित परिवार का फोटो

Nov 30, 2024 17:26

हाथरस जिले में दबंगों के डर से एक पीड़ित परिवार ने घर से पलायन कर मुख्यमंत्री के दरबार पहुंच गया। पीड़ित परिवार ने पलायन का पोस्टर घर के बाहर लगाये...

Nov 30, 2024 17:26

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दबंगों के डर से एक पीड़ित परिवार ने घर के बाहर पलायन का पोस्टर लगा दिया। पीड़ित परिवार द्वारा पलायन का पोस्टर लगाये जाने की जानकारी होने पर इलाका पुलिस भी गांव में तैनात कर दी गई। लेकिन पीड़ित परिवार पुलिस को चकमा देकर गांव से पलायन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार पहुंच गया। पीड़ित परिवार गोरखपुर में मंदिर पहुंच गया लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी। वहीं मंदिर पर मौजूद अधिकारियों को पीड़ित परिवार ने अपनी पीड़ा बताई तो वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा इसकी जानकारी मुरसान थाने पर दी गई। पीड़ित सोनपाल अपनी मां और पत्नी प्रीति व अपने बच्चों के साथ गांव से पलायन कर चुका था। पुलिस इस परिवार की तलाश कर रही थी। जैसे ही मुरसान पुलिस यह जानकारी हुई कि पीड़ित परिवार गोरखपुर में है तो हाथरस से गोरखपुर के लिए रवाना हो गई।

इस मामले में लगाया पलायन का पोस्टर
वही पीड़ित सोनपाल सिंह का कहना है कि जब तक उसके पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक उसके पिता की चिता की राख ठंडी नहीं होगी। सोनपाल सिंह ने अपने परिवार और अपनी जान का खतरा बताते हुए अपने पिता के हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की है। पीड़ित सोनपाल सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के दबंगों ने उसके माता-पिता के साथ सरेआम मारपीट की थी। इस घटना में उसके पिता बादाम सिंह घायल हो गए थे, जिनकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
बादाम सिंह की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल के बाहर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था। उस दौरान बादाम सिंह के बेटों और पुलिस के बीच शव को लेकर काफी खींचतान हुई थी। तीखी नोक झोंक के बाद पुलिस ने मृतक बादाम सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया था और पीड़ित के बेटे की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। इस बात से नाराज बादाम सिंह के बेटे सोनपाल सिंह ने अपने घर के बाहर पलायन का पोस्टर लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

यह है पूरा मामला
आपको बता दें कि कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव पटाखास निवासी सोनपाल सिंह ने अपने पिता बादाम सिंह की हत्या कर आरोप गांव की प्रधान पति सुभाष और अन्य लोगों पर लगाया है। मारपीट के दौरान बादाम सिंह की हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पीड़ित परिवार ने घर के बाहर पलायन का पोस्टर लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस घटना के बाद गांव में पुलिस भी तैनात कर दी गई, लेकिन शुक्रवार को पीड़ित परिवार पुलिस को चकमा देकर गांव से पलायन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में न्याय मांगने के लिए पहुंच गया। इस मामले में सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि पीड़ित परिवार के गोरखपुर पहुंचने की सूचना मिली थी।जिसके बाद मुरसान पुलिस को उन्हें वापस लाने के लिए भेजा गया है। इस प्रकरण की जांच कराई जा रही है।

Also Read

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 38 जोड़ों ने विवाह बंधन में बंधकर दहेज प्रथा के खिलाफ पेश की मिसाल

9 Dec 2024 08:03 PM

अलीगढ़ Aligarh News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 38 जोड़ों ने विवाह बंधन में बंधकर दहेज प्रथा के खिलाफ पेश की मिसाल

अलीगढ़  में इगलास के श्री बालाजी फार्म हाउस में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। और पढ़ें