उत्तर प्रदेश हाथरस जिले में एक प्राइवेट स्कूल में होमवर्क न करके लाने पर स्कूल टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। यों कहिए की पुलिसिया अंदाज में थर्ड डिग्री दे दी। टीचर की पिटाई से छात्र के शरीर पर काफी गंभीर चोटें...
Hathras News : टीचर ने छात्र को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा, जानें क्या है पूरा मामला...
Sep 30, 2024 11:15
Sep 30, 2024 11:15
ये है पूरा मामला
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पुरदिलनगर निवासी भगवान सिंह का 13 वर्षीय बेटा संदीप सिंह कस्बे के ही राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ता है। आरोप है कि जब संदीप होमवर्क करके नहीं ले गया तो उसे स्कूल के एक टीचर हिमांशु ने जमीन पर गिराकर डंडे से बुरी तरह से पीटा। टीचर की पिटाई से छात्र संदीप को काफी चोटें आईं हैं। चोट के निशान छात्र संदीप के शरीर पर साफ नजर आ रहे हैं।
परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा
स्कूल से संदीप जब घर वापस आया तो उसने अपने परिवार वालों को पूरी बात बताई कि किस बेरहमी से टीचर हिमांशु ने उसे स्कूल की कक्षा में जमकर पीटा। घटना अक्रोशित परिवार के लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। इस मामले में पुलिस ने छात्र की मां की शिकायत पर स्कूल टीचर हिमांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। संदीप के परिवार के लोगों ने इस मामले में पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
बेटे को बेरहमी से पीटा
छात्र के पिता भगवान सिंह का आरोप है कि संदीप राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल में पढ़ता है।क्लास टीचर ने बड़ी हैवानियत के साथ बेटे को जमीन गिराकर पीटा है। उसका पूरा शरीर नीला लाल पड़ा हुआ है। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज देख सकते हैं कि कितनी बेरहमी से बेटे को पीटा गया है।
Also Read
15 Oct 2024 01:48 PM
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शहर स्थित घंटाघर बाजार में सरेआम लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे एक युवक कुछ लोगों ने पकड़ लिया। इन लोगों का आरोप है कि यह युवक आती-जाती लड़कियों और महिलाओं पर फब्तियां कस रहा... और पढ़ें