Hathras News : कैदियों की वैन बीच रास्ते में बंद, पुलिस ने धक्का देकर पहुंचाया न्यायालय

कैदियों की वैन बीच रास्ते में बंद, पुलिस ने धक्का देकर पहुंचाया न्यायालय
UPT | कैदियों से भरी गाड़ी को धक्का लगाते सुरक्षा कर्मी।

Nov 29, 2024 17:23

अलीगढ़ जेल से कैदियों को लेकर हाथरस न्यायालय आ रही एक वैन अचानक बीच रास्ते में बंद हो गई। गाड़ी खराब होने से उसमें मौजूद सुरक्षाकर्मियों की चिंता बढ़ गई।

Nov 29, 2024 17:23

Hathras News: अलीगढ़ जेल से कैदियों को लेकर हाथरस न्यायालय आ रही एक वैन अचानक बीच रास्ते में बंद हो गई। गाड़ी खराब होने से उसमें मौजूद सुरक्षाकर्मियों की चिंता बढ़ गई। गाड़ी में कैदियों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

बीच रास्ते में बंद हो गई कैदियों की वैन
हाथरस जिले में 27 सालों से जेल न होने के कारण कैदियों को अलीगढ़ जेल से न्यायालय में पेशी के लिए लाया जाता है। शुक्रवार को रोजाना की तरह कैदियों को लेकर एक वैन हाथरस की ओर आ रही थी, तभी यह वैन रास्ते में अचानक बंद हो गई। वाहन में सवार कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के लिए यह स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

धक्का देकर गाड़ी को पहुंचाया न्यायालय
सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी को स्टार्ट करने की कई बार कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने वैन को धक्का देना शुरू कर दिया। इस दौरान सुरक्षा कारणों से कैदियों को वैन से बाहर नहीं उतारा गया। काफी प्रयासों के बाद वैन स्टार्ट हुई और सुरक्षाकर्मियों ने इसे सुरक्षित तरीके से न्यायालय के गेट तक पहुंचाया।



सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ीं
घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी दी। बताया गया कि यह वैन हाल ही में आई थी, बावजूद इसके अचानक खराब हो गई। अधिकारियों ने इस मामले में वाहन की तकनीकी जांच कराने का निर्देश दिया है।

कैदियों की सुरक्षा में कोई ढील नहीं
इस घटना ने एक बार फिर जेल और न्यायालय के बीच के 100 किलोमीटर के सफर में कैदियों की सुरक्षा और संसाधनों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि कैदियों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं, और इस मामले में वैन की मरम्मत व निगरानी की जाएगी।

Also Read

8 की जगह 20 सवारियां बैठी थीं मैजिक में, जिम्मेदार कौन....

11 Dec 2024 01:49 AM

हाथरस हाथरस में लापरवाही से छीन गईं सात जिंदगियां : 8 की जगह 20 सवारियां बैठी थीं मैजिक में, जिम्मेदार कौन....

मथुरा बरेली मार्ग पर हुए हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। संभागीय परिवहन विभाग ने इस मामले में प्रथम दृष्टया कैंटर चालक की लापरवाही मानी है। एआरटीओ... और पढ़ें