थाना पालीमुकीमपुर के कल्याणपुर खेड़ा इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां खेत की मेड़ पर लगाए गए करंट वाले तार की चपेट में आने से 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई
खेत में अवैध करंटयुक्त तारों ने ली मासूम की जान : दिल्ली से चाचा की शादी में शामिल होने आया था
Nov 29, 2024 13:53
Nov 29, 2024 13:53
- जंगली जानवरों को रोकने के लिए खेत की मेड़ पर लगाये थे तार
- घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई
Aligarh news : थाना पालीमुकीमपुर के कल्याणपुर खेड़ा इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां खेत की मेड़ पर लगाए गए करंट वाले तार की चपेट में आने से 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। यह हादसा गांव में जानवरों को रोकने के लिए खेतों में लगाए गए अवैध करंटयुक्त तारों के कारण हुआ। मृतक चंद्रजीत, कल्याणपुर खेड़ा निवासी शांति देवी का 11 वर्षीय बेटा था। शांति देवी के पति डोली राम की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और वह अपने बेटों मोहित व चंद्रजीत के साथ दिल्ली में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती हैं । 2 दिसंबर को परिवार में रिश्ते के देवर की शादी थी, जिसके चलते चंद्रजीत 26 नवंबर को दिल्ली से गांव आया हुआ था।
जंगली जानवरों को रोकने के लिए खेत की मेड़ पर लगाये थे तार
शुक्रवार सुबह चंद्रजीत खेत में शौच के लिए गया था, तभी खेत की मेड़ पर लगे करंटयुक्त तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, जंगली जानवरों को रोकने के लिए खेत की मेड़ पर तार लगाए गए थे, जिनमें अवैध रूप से बिजली प्रवाहित की जा रही थी। बताया गया कि यह विद्युत सप्लाई अवैध रूप से एक समरसेबल पंप से की जा रही थी। इस लापरवाही के कारण मासूम चंद्रजीत की जान चली गई।
घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। चंद्रजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से तारों और अन्य साक्ष्यों को कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है। इस घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि खेत मालिक की लापरवाही से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। जंगली जानवरों को रोकने के लिए करंटयुक्त तार लगाना न केवल अवैध है, बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो रहा है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अवैध रूप से बिजली का उपयोग न करें। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
Also Read
9 Dec 2024 08:03 PM
अलीगढ़ में इगलास के श्री बालाजी फार्म हाउस में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। और पढ़ें