Aligarh News : महिला फरियादी को जमीन पर बिठाकर दरोगा ने की बदसलूकी , वायरल वीडियो पर जांच शुरू

महिला फरियादी को जमीन पर बिठाकर दरोगा ने की बदसलूकी , वायरल वीडियो पर जांच शुरू
UPT | महिला फरियादी के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो आया सामने

Jan 26, 2025 21:09

अलीगढ़ जिले में महिला फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार का एक शर्मनाक मामला सामने आया है ।

Jan 26, 2025 21:09

Short Highlights
  • मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनदेखी
  • मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनदेखी
Aligarh news : अलीगढ़ जिले में महिला फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार का एक शर्मनाक मामला सामने आया है । सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला फरियादी को जमीन पर बैठाया गया है, जबकि दरोगा कुर्सी पर बैठकर उसे डांट- फटकार रहे हैं। यह वीडियो गणतंत्र दिवस के दिन वायरल हुआ, जिससे आम जनता में आक्रोश की लहर है ।

वायरल वीडियो का मामला

वीडियो में महिला जमीन पर बैठी है और उसके पास एक युवक खड़ा दिखाई दे रहा है। वहीं, दरोगा कुर्सी पर आराम से बैठकर महिला को डांटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दरोगा बार-बार महिला को धमकी देते हुए कहते हैं, "आवाज न निकल जाए, आवाज न निकल जाए।" यह घटना थाना मडरॉक क्षेत्र की आसना चौकी का बताया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनदेखी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि फरियादियों के साथ सभ्य और सम्मानजनक व्यवहार किया जाए। पुलिस चौकियों और थानों में फरियादियों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बावजूद इसके, महिला को जमीन पर बिठाना और उसके साथ ऐसा दुर्व्यवहार मुख्यमंत्री के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने जैसा है।

मामले की जांच के लिए टीम गठित 

वायरल वीडियो पर जिले के पुलिस अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया है। इगलास क्षेत्राधिकारी भवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
 

Also Read