Kasganj News : पुलिस ने 25 हजार के इनामिया हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, हत्या के मामले में चल रहा था फरार

पुलिस ने 25 हजार के इनामिया हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, हत्या के मामले में चल रहा था फरार
UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Dec 26, 2024 21:29

जनपद कासगंज में नवागत पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के नेतृत्व में फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान चलाया गया। जहां पुलिस...

Dec 26, 2024 21:29

Kasganj News : जनपद कासगंज में नवागत पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के नेतृत्व में फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान चलाया गया। जहां पुलिस द्वारा हत्या के मामले में फरार चल रहे मामले में 25 हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए अपराधी को जेल भेज दिया है।



हम आपको बता दें कि जनपद कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम नगला भूड के पास देवेन्द्र सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी ग्राम छिछौरा थाना ढोलना जनपद कासगंज की कुछ व्यक्तियों द्वारा लाठी-डण्डों से मारपीट एवं ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी प्रवीना की तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना ढोलना पर घटना के सम्बन्ध में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
  इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था, जोकि अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। पुलिस टीम द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के क्रम में अभियुक्त संदीप उपरोक्त को दिनांक 25.12.2024 की देर रात्रि कासगंज-छर्रा रोड पर ग्राम वाहिदपुर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 
 

Also Read

गैस का खाली टैंकर अनियंत्रित होकर नाले में गिरा, आग लगने के डर से फैल गई लोगों में दहशत 

27 Dec 2024 04:24 PM

हाथरस Hathras News : गैस का खाली टैंकर अनियंत्रित होकर नाले में गिरा, आग लगने के डर से फैल गई लोगों में दहशत 

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मथुरा रोड पर शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। सिकंद्राराऊ की ओर से मथुरा रिफाइनरी जा रहा एक खाली टैंकर... और पढ़ें