कासगंज जनपद की ततारपुर कॉलोनी के समीप हजारा नहर में गुरुवार की दोपहर डूबकर लापता हुए हुए पांच दोस्तों की तलाश फिर से शुरु कर दी गई है। हजारा नहर पर पहुंची SDRF की टीम के जवान...
Kasganj News : हजारा नहर में लापता हुए पांच दोस्त, SDRF ने शुरू किया रेस्क्यू आपरेशन...
Apr 12, 2024 12:45
Apr 12, 2024 12:45
तलाश में हुटी एसडीआरएफ की टीम
गुरुवार की दोपहर दो बजे करीब एटा जिले के रहने वाले 9 दोस्त हजारा नहर में नहाने गए थे। नहाते समय सभी दोस्त डूबने लगे। उनमें से 4 लोगों को रेस्क्यू करके सकुशल बाहर निकाल लिया गया था। लेकिन, 5 लोग नहर में डूबकर लापता हो गए थे। देर शाम तक पुलिस और पीएसी के जवानों ने उनकी तलाश की थी। लेकिन, नहर में डूबे लोगों का कुछ पता नहीं चल सका था। आज अलीगढ़ से SDRF की टीम नहर में डूबे लोगों की तलाश के लिए कासगंज की हजारा नहर पर पहुंची। जहां SDRF की टीम के जवान नहर में दो किलोमीटर के दायरे में स्टीमर से नहर युवकों की तलाश कर रहे हैं। इसके साथ ही स्थानीय गोताखोर भी नहर में खुद उतरकर डूबे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं।
ये युवक हैं लापता
मुहाजिद पुत्र मेहंदी हसन उम्र 17 वर्ष, एटा
सलमान पुत्र यूसुफ उम्र 17 वर्ष, एटा
शाहिद पुत्र हासिम उम्र 18 वर्ष, एटा
अभिषेक शर्मा, एटा
आसिफ पुत्र अकील उम्र 21 वर्ष, एटा।
Also Read
23 Nov 2024 09:57 PM
यूपी के हाथरस में एक पारिवारिक विवाद ने उस गंभीर मोड़ ले लिया। जब एक बुजुर्ग कांति देवी ने अपनी बहू की शिकायत बेटे से की। लेकिन यह शिकायत बेटे... और पढ़ें