Kasganj News : कासगंज में नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू, बसपा-भाजपा सहित 3 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र

कासगंज में नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू, बसपा-भाजपा सहित 3 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र
UPT | नामांकन प्रक्रिया को लेकर सजाया गया कासगंज का कलेक्ट्रेट परिसर

Apr 12, 2024 19:37

कासगंज जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर 7 मई को मतदान होना है। मतदान को लेकर शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

Apr 12, 2024 19:37

Kasganj News :  कासगंज जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर 7 मई को मतदान होना है। मतदान को लेकर शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। पहले दिन लोकसभा चुनाव के 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। वहीं नामांकन के दौरान कासगंज के जिला मुख्यालय पर भव्य रूप से सजावट भी की गई है। नामांकन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए है। जगह जगह बेरिकेटिंग भी लगाई गई है। नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेगी। वहीं पार्टी की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल करने आने वाले प्रत्याशी सहित 5 लोगों को नामांकन स्थल पर आने की इजाजत दी गई है। निर्दलीय प्रत्याशी सहित 10 लोगो को नामांकन स्थल पर आने की इजाजत दी गई है।

149 बूथों पर चुनाव कराया जाएगा
एटा कासगंज लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना है। यहां मतदान 7 मई को होगा। मतदान के लिए कासगंज जिला मुख्यालय पर लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए व्यवस्था की गई है। जिला मुख्यालय को भव्य रूप से सजाया भी गया है। जगह जगह मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता के बोर्ड भी लगाए गए है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर नामांकन के पहले दिन बसपा, भाजपा और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन पत्र खरीदा है। कासगंज जिले में 1149 बूथों पर चुनाव कराया जाएगा। नामांकन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम भी किए गए है। जिला मुख्यालय के चारो तरफ बेरिकेटिंग भी लगाई गई है। जिससे की नामांकन करने आने वाले लोगों के साथ अनावश्यक भीड़ ना आए।

Also Read

पत्नी की बुराई सुन बेटा हुआ आगबबूला, मां को जमीन से पटक कर किया घायल

23 Nov 2024 09:57 PM

हाथरस Hathras News : पत्नी की बुराई सुन बेटा हुआ आगबबूला, मां को जमीन से पटक कर किया घायल

यूपी के हाथरस में एक पारिवारिक विवाद ने उस गंभीर मोड़ ले लिया। जब एक बुजुर्ग कांति देवी ने अपनी बहू की शिकायत बेटे से की। लेकिन यह शिकायत बेटे... और पढ़ें