Kasganj News : एटा लोकसभा से सपा के प्रत्याशी देवेश शाक्य ने दाखिल किया नामांकन

एटा लोकसभा से सपा के प्रत्याशी देवेश शाक्य ने दाखिल किया नामांकन
UPT | नामांकन पत्र दाखिल करते सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य

Apr 16, 2024 18:42

एटा लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी देवेश शाक्य मंगलवार को कलेक्ट्रेट नामंकन करने पहुंचे। बताया गया कि उन्होंने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले तीर्थ नगरी सोरों में पूजा अर्चना की।

Apr 16, 2024 18:42

Kasganj News : एटा लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी देवेश शाक्य मंगलवार को कलेक्ट्रेट नामंकन करने पहुंचे। बताया गया कि उन्होंने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले तीर्थ नगरी सोरों में पूजा अर्चना की। जिसके बाद वह प्रभुपार्क से अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। 

सपा उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन
बता दें कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने इस बार देवेश शाक्य पर अपना दांव खेला है। इसके चलते देवेश शाक्य मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। जहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी सुधा वर्मा को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान उनके साथ पूर्व राज्य मंत्री मानपाल सिंह, पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

किया बड़ा दावा
वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर प्यार और समर्थन उन्हें मिल रहा है। जिस तरह से सड़कों पर सैलाब उमड़ा है, उससे यही प्रतीत होता है कि इस बार बीजेपी का डिब्बा गोल होता हुआ नजर आ रहा है। वहीं उन्होंने नामांकन से पहले तीर्थ नगरी सोरों में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद प्रभुपार्क से रोड़ शो निकालते हुए वह अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पर पहुंचे थे। 

Also Read

हाथरस मामले में राहुल गांधी को लीगल नोटिस, आरोपियों की मानहानि का मामला

27 Dec 2024 05:56 PM

हाथरस Hathras News : हाथरस मामले में राहुल गांधी को लीगल नोटिस, आरोपियों की मानहानि का मामला

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव बूलगढी में हुए एक कुख्यात मामले को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा की गई सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अधिवक्ता मुन्ना सिंह पुंडीर ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। और पढ़ें