PCS Preliminary Exam : पीसीएस परीक्षा दो पालियों में हुई संपन्न, 3547 परीक्षार्थी में से 1150 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

पीसीएस परीक्षा दो पालियों में हुई संपन्न, 3547 परीक्षार्थी में से 1150 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
UPT | पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

Dec 23, 2024 00:07

कासगंज में रविवार को पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और...

Dec 23, 2024 00:07

Kasganj News : कासगंज में रविवार को पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित हुई। कुल 3547 परीक्षार्थियों में से 1202 ने प्रथम पाली में और 1195 ने द्वितीय पाली में परीक्षा दी। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से और नकल विहीन माहौल में आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

8 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई परीक्षा
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जनपद के सभी 8 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन जांच के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया। इस दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए हर संभव प्रयास किए गए। परीक्षा शांतिपूर्वक और पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई, जिससे परीक्षार्थियों ने अच्छी तरह से परीक्षा दी और नकल की संभावना को समाप्त किया गया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
परीक्षा को सकुशल व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किया गया था। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सह-केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती करते हुए पूरी सख्ती से परीक्षा कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए थे। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए थे। 

Also Read