Aligarh News :  पुलिस ने चार शातिर गौकशों को गिरफ्तार किया, गौमांस और नकदी बरामद

 पुलिस ने चार शातिर गौकशों को गिरफ्तार किया, गौमांस और नकदी बरामद
UPT | गिरफ्तार किये गये गौकशी करने वाले आरोपी

Jan 05, 2025 18:31

अलीगढ़ पुलिस ने चार शातिर गौकशों को गिरफ्तार किया है।

Jan 05, 2025 18:31

Short Highlights
  • चार गौकशी करने वाले आरोपी गिरफ्तार 
  • आरोपी पहले भी गौकशी की घटना में रहे है शामिल 
Aligarh news : अलीगढ़ जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बरला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी । पुलिस ने चार शातिर गौकशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 किलो गौमांस, नकदी और एक वाहन बरामद किया है । यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी बरला के पर्यवेक्षण में की गई है ।

चार गौकशी करने वाले आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने बरला मोड़ के पास छापा मारकर गौतस्करों को गिरफ्तार किया है, इसमें इसरार पुत्र यामीन खां , मेहरूउददीन पुत्र रहमान खां,  फिरोज पुत्र रज्जू खां , साहिल पुत्र शमशेर खां शामिल हैं। इनके पास से 15 किलो गौमांस, प्लास्टिक की पन्नियों में पैक किया गया मांस, मांस की बिक्री से प्राप्त  5200 रुपये नकद और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई। वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया ।

आरोपी पहले भी गौकशी की घटना में रहे है शामिल 

फिरोज और साहिल पर पहले से ही गौकशी के मामले में मुकदमें चल रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना बरला में मुकदमा संख्या 04/2025, धारा 3/5क/8 गौवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।  प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पवार ने बताया कि यह गिरफ्तारी अपराधियों पर लगाम कसने के अभियान का हिस्सा है। पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों को संदेश देती है कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
 

Also Read

खेत में निकला विशालकाय अजगर, कंधे पर उठाकर ले गए वन विभाग के कर्मचारी... 

7 Jan 2025 10:44 AM

हाथरस Hathras News : खेत में निकला विशालकाय अजगर, कंधे पर उठाकर ले गए वन विभाग के कर्मचारी... 

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक विशालकाय अजगर खेत में दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही ग्रामीणों ने अजगर को देखा, शोर शराबा शुरू कर दिया। देखते ही देखते एक बड़ी संख्या में ग्रामीणों वहां जमा  हो गए। पहले तो ग्रामीणों... और पढ़ें