अलीगढ़ में नेक्सॉन कार में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप आत्महत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

 आत्महत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
UPT | बंद गाड़ी में मिला युवक का शव

Jan 27, 2025 18:07

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में रामघाट रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने खड़ी एक नेक्सॉन कार में सोमवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला

Jan 27, 2025 18:07

Short Highlights
  • रोड किनारे गाड़ी में मिला शव 
  • पिता दवा कारोबारी हैं 
Aligarh news : अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में रामघाट रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने खड़ी एक नेक्सॉन कार में सोमवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय समीर यादव के रूप में हुई, जो कावेरी वाटिका इलाके का निवासी था। शव के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई है और कार में गोली लगने के निशान भी मिले हैं।

रोड किनारे गाड़ी में मिला शव 

समीर यादव अकराबाद में स्थित अपने पिता की मेडिकल दुकान पर काम करता था। घटना के समय उसकी कार सड़क किनारे खड़ी मिली, जिसमें वह मृत अवस्था में पाया गया। गाड़ी के अंदर पिस्टल और गोली के निशान मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

हत्या या आत्महत्या ?

घटना के बाद क्षेत्र में कई राउंड फायरिंग और हत्या की अफवाहें फैल गईं। हालांकि, प्रारंभिक फॉरेंसिक जांच और पुलिस के अनुसार यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अभय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है । फिर भी, हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया गया है और सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।

पिता दवा कारोबारी हैं 

समीर यादव के पिता राजीव यादव अकराबाद क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित दवा कारोबारी हैं और प्रधान भी रह चुके हैं। उनका परिवार कावेरी वाटिका में रहता है। घटना से परिवार और पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम द्वारा गाड़ी और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं। मामले में अवैध पिस्टल मिलने के कारण भी जांच की जा रही है कि यह हथियार युवक के पास कैसे पहुंचा। पुलिस और फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी। 

Also Read

 पथराव और आगजनी में चार पुलिसकर्मी घायल

28 Jan 2025 10:50 PM

अलीगढ़ ग्राम समाज की भूमि पर अंबेडकर प्रतिमा और मंदिर निर्माण को लेकर विवाद : पथराव और आगजनी में चार पुलिसकर्मी घायल

अलीगढ़  के थाना रोरावर क्षेत्र के ग्राम इब्राहिम भीमपुर में ग्राम समाज की भूमि पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और मंदिर निर्माण को लेकर चल रहा विवाद मंगलवार देर शाम हिंसक रूप ले लिया । और पढ़ें