Aligarh News : अलीगढ़ में टावर बैट्री चोरी के गिरोह का पर्दाफाश, 5 शातिर चोर गिरफ्तार

अलीगढ़ में टावर बैट्री चोरी के गिरोह का पर्दाफाश, 5 शातिर चोर गिरफ्तार
UPT | टावर से बैट्री चोरो करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Jan 07, 2025 02:19

अलीगढ़ में थाना इगलास पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टावर बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

Jan 07, 2025 02:19

Short Highlights
  • मथुरा रोड से किया गिरफ्तार
  • रात के समय बनाते थे चोरी की योजना  
  • पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं 
Aligarh news : अलीगढ़ में थाना इगलास पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टावर बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 10 टावर बैट्रियां, 10,000 रुपये नकद, 2 अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल फोन, एक वैगनआर कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।



मथुरा रोड से किया गिरफ्तार 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध रोकने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत इगलास थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को अलीगढ़-मथुरा रोड पर कांडली बम्बा के पास से गिरफ्तार किया।  गिरफ्तार अभियुक्तों में शहबाज पुत्र जुम्मा खा , शान उर्फ सोनू पुत्र जलालुद्दीन, आमिर मलिक पुत्र गुड्डू मलिक, अनीस पुत्र असलम और आमिर पुत्र इकबाल शामिल हैं।

रात के समय बनाते थे चोरी की योजना 
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे दिन में दोपहिया वाहनों से रैकी करते थे। टावर और चोरी की संभावनाओं का आकलन करने के लिए वे फोटो और वीडियो लेते थे। इसके बाद, रात के समय योजनाबद्ध तरीके से घटनाओं को अंजाम देते थे।

पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं 
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 10 टावर बैट्रियां, 10 हजार रुपये नकद, दो 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक वैगनआर कार,  एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, अर्म्स एक्स के उल्लंघन और अन्य संगीन अपराध शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से टावर बैट्री चोरी की घटनाओं पर रोक लगने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन और क्षेत्राधिकारी भंवरे दीक्षा अरुण ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की है। 
 

Also Read

 शीत लहर में निराश्रित बच्चों और बेघर लोगों को समझाकर  भेज रहे है  शैल्टर होम 

7 Jan 2025 11:37 PM

अलीगढ़ अलीगढ़ नगर आयुक्त का मानवीय पहल : शीत लहर में निराश्रित बच्चों और बेघर लोगों को समझाकर  भेज रहे है  शैल्टर होम 

उत्तर भारत में पड़ रही भीषण शीत लहर के दौरान नगर निगम क्षेत्र में खुले में सोने वाले निराश्रित लोगों के लिए नगर आयुक्त विनोद कुमार ने एक अभूतपूर्व पहल की है । और पढ़ें