अलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र के गोविंदपुर फागोई गांव में एक पुराने खंडहर से बेहोशी की हालत में दो लड़कियां मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
खंडहर मकान में बेहोशी की हालत में मिलीं दो लड़कियां : ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी, मेरठ से अलीगढ़ बहला-फुसला कर लाई गई थीं
Nov 29, 2024 23:39
Nov 29, 2024 23:39
- बहला-फुसलाकर लाए गए थे अलीगढ़ तक
- मेरठ से जुड़ा है मामला
- दोनों लड़कियां तक्षशिला कालोनी में कोचिंग पढ़ती है
बहला-फुसलाकर लाए गए थे अलीगढ़ तक
पुलिस के प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दो युवक इन लड़कियों को बहला-फुसलाकर अलीगढ़ लेकर आएं और खंडहर मकान में बेहोशी की हालत में हाथ-पैर बांधकर छोड़कर फरार हो गए। लड़कियों को इस हालत में देखकर ग्रामीणों ने तुरंत उनके हाथ-पैर खोले और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
मेरठ से जुड़ा है मामला
पुलिस ने बताया कि मेरठ के भवानीपुर थाने में दोनों लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कराई जा चुकी थी। पुलिस ने मेरठ के संबंधित थानों को इस घटना की सूचना दे दी है। लड़कियों के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के पहुंचने के बाद लड़कियों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। थाना लोधा पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फरार युवकों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
दोनों लड़कियां तक्षशिला कालोनी में कोचिंग पढ़ती है
क्षेत्राधिकारी गभाना देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गोविंदपुर फागोई के पास सड़क के किनारे खंडहर मकान में दो लड़कियां बेहोशी की हालत में मिली। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों लड़कियों से पूछताछ की गई। लड़कियां मेरठ और मुजफ्फरपुर के रहने वाली है। एक की उम्र 16 साल और दूसरे की 19 साल है, दोनों लड़कियां सरस्वती इंटर कॉलेज, प्रताप नगर, मेरठ में पढ़ती है। वहीं, पास में तक्षशिला कॉलोनी में इंग्लिश की कोचिंग करती है। दोनों लड़कियां अपने साथी के साथ आए थे। उनके साथी बेहोशी की हालत में छोड़कर चले गए, बच्चों के परिजनों से संपर्क हो गया है । वही, इस संबंध में मेरठ के थाना भवानीपुर में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज है । परिजनों को भी सूचना दी गई है।