Agra News : गृहक्लेश के चलते युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, परिवार में मचा कोहराम

UPT | युवक ने खुद को गोली से उड़ाया।

Dec 14, 2024 23:50

पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना बासौनी में एक 36 वर्षीय युवक ने गृहक्लेश के चलते देसी तमंचे से खुद को गोली मारकर...

Agra News : पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना बासौनी में एक 36 वर्षीय युवक ने गृहक्लेश के चलते देसी तमंचे से खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया। युवक द्वारा की गई इस तरह की अचानक आत्महत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी।   

परिजनों में मचा कोहराम बताया जा रहा है कि थाना बासौनी के गांव बराह में एक दुःखद घटना घट गई, जहां 36 वर्षीय युवक ने गृहक्लेश के चलते देसी तमंचा से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना पत्नी से कहासुनी के बाद हुई। गोली लगने के बाद युवक को परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में सीएचसी बाह ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक एकमात्र ऐसा सदस्य था जो अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए गाड़ी चलाता था। मृतक अपने पीछे चार बेटियां और पत्नी छोड़ गए हैं। 
गांव में दहशत का माहौल बासौनी के गांव में युवक द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम की सूचना के बाद जहां गांव में दहशत का माहौल है तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पीएम के लिए भेज दिया और वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी।   

Also Read