Agra News : डीएपी की कालाबाजारी को लेकर किसानों का हंगामा, प्रशासन ने की जांच

UPT | प्रशासन ने की जांच

Nov 23, 2024 19:44

आगरा में किसानों को डीएपी (डीएएपी) खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि वहीं कालाबाजारी के जरिये यह खाद ऊंची कीमतों पर बिक रही है।

Agra News : आगरा में किसानों को डीएपी (डीएएपी) खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि वहीं कालाबाजारी के जरिये यह खाद ऊंची कीमतों पर बिक रही है। पिनाहट क्षेत्र के किसानों ने डीएपी की कालाबाजारी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि जब वे डीएपी खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि खाद की आपूर्ति नहीं हो रही है, लेकिन उसी खाद को बाजार में अधिक कीमत पर बेचा जा रहा था। 

किसानों का विरोध प्रदर्शन
पिनाहट के नदगवान इलाके में जब किसान डीएपी खरीदने पहुंचे, तो दुकानदारों ने उन्हें बताया कि स्टॉक में खाद उपलब्ध नहीं है। इसके बाद किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (BKU) के पदाधिकारियों को सूचित किया, जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों का आरोप था कि दुकानदार शाहरुख खान नामक विक्रेता के जरिए डीएपी को ब्लैक में बेच रहे थे। किसानों ने दावा किया कि डीएपी की कीमत बाजार में तय से कहीं अधिक रखी जा रही थी। 



बीकेयू नेताओं की पहल
किसानों के इस विरोध को गंभीरता से लेते हुए BKU नेताओं ने तहसीलदार दयानंद पोरुस और तहसीलदार विजय श्याम को मौके पर बुलाया। प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकान का निरीक्षण किया, लेकिन वहां पर डीएपी की कोई भी बोरी नहीं पाई गई। किसानों का कहना था कि दुकानदार ने रातों-रात खाद की बोरी को गायब कर दिया था, ताकि उनकी कालाबाजारी छिपी रहे।

गोदाम की जांच में मिली असहमति
किसान नेताओं ने मांग की थी कि गोदाम की जांच की जाए और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद ही किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया। किसान अब भी इस मुद्दे पर प्रशासन से ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। 

Also Read