फिरोजाबाद में बिजली संकट : अघोषित कटौती से आम लोग और किसानों की बढ़ी मुश्किलें

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 11, 2025 20:11

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद नगर में सर्दी बढ़ने के साथ ही बिजली की समस्या ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। नगर क्षेत्र में दिनभर की नियमित कटौती के साथ रात के समय भी अघोषित कटौती हो रही है...

Firozabad News : फिरोजाबाद के शिकोहाबाद नगर में सर्दी बढ़ने के साथ ही बिजली की समस्या ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। नगर क्षेत्र में दिनभर की नियमित कटौती के साथ रात के समय भी अघोषित कटौती हो रही है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

बिजली की अघोषित कटौती
नगर के विभिन्न इलाकों में पुरानी केबल हटाकर नई लाइन बिछाने का काम जारी है, जिसके कारण सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक निरंतर बिजली कटौती की जा रही है। वहीं शाम होते ही लोड बढ़ने के कारण जगह-जगह फाल्ट की घटनाएं हो रही हैं। शुक्रवार रात माधोगंज फीडर पर केबल बॉक्स में तकनीकी खराबी के कारण पूरी रात बिजली गुल रही। रात 10 बजे से सप्लाई बंद होने के बाद शनिवार सुबह 11 बजे बिजली की आपूर्ति फिर से शुरू हो पाई।



पानी का भी हुआ संकट
बिजली कटौती के कारण लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए भी तरसना पड़ा। लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। नगर क्षेत्र में केवल 10 घंटे ही बिजली सप्लाई मिल रही है, जिससे नागरिकों को भारी असुविधा हो रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी बिजली कटौती से किसान बेहाल हैं, क्योंकि फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस बारे में एसडीओ हरी सिंह ने बताया कि माधोगंज सिटी के केबल बॉक्स में खराबी आने के कारण सप्लाई बाधित हुई थी। इसके अलावा नगर क्षेत्र में नई केबल बिछाने का कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से भी सप्लाई में दिक्कतें आ रही हैं।

Also Read