सपा पार्षदों का नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन : नगर निगम पर भेदभाव का लगाया आरोप, कहा- अचानक फाइलें गायब हो जाती हैं...

UPT | सपा पार्षदों का नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Nov 29, 2024 14:53

फिरोजाबाद में नगर निगम की कार्यशैली से परेशान सपा पार्षदों ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में पार्षदों ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की फाइलें अक्सर गायब कर दी जाती ...

Firozabad News : फिरोजाबाद में नगर निगम की कार्यशैली से परेशान सपा पार्षदों ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में पार्षदों ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की फाइलें अक्सर गायब कर दी जाती हैं। उनका कहना था कि कई बार विकास कार्यों से जुड़ी फाइलें पूरी प्रक्रिया के बाद दी जाती हैं, लेकिन अचानक वह फाइलें गायब हो जाती हैं, जिससे काम में रुकावट आती है।

भेद भाव का लगाया आरोप
नगर निगम में नगर आयुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने आरोप लगाया कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तो सभी स्थानों पर बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य होते थे, लेकिन वर्तमान में ऐसा नहीं हो रहा है। पार्षदों का कहना था कि उन्हें उचित ध्यान और संसाधन नहीं मिल रहे, जिससे विकास कार्यों में रुकावट आ रही है।



पार्षदों ने प्रदर्शन की कही बात
पार्षदों ने आरोप लगाया कि जहां नगर निगम क्षेत्र के अन्य सभी पार्षदों के क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहे हैं, वहीं उनके क्षेत्रों की फाइलें गायब कर दी जाती हैं। ज्ञापन सौंपने के बाद गुस्साए पार्षदों के साथ उपस्थित पार्षद इमरान मांशूरी ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया, तो वे नगर निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।

Also Read