Mathura News : डीसीएम चालक की झपकी ने ली तीन लोगों की जान, नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण हादसा

UPT | मौके पर खड़े वाहन

Dec 29, 2024 17:10

रविवार सुबह थाना छाता क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा एक तेज़ रफ्तार डीसीएम ट्रक और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत के कारण हुआ। हादसा इतना भीषण था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और लोग घटनास्थल पर चीख-पुकार मचाते हुए मदद के लिए दौड़े।

Mathura News : थाना छाता क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। रविवार सुबह तड़के कैंटर और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत देख लोग सहम गए। हादसा इतना भीषण था कि आसपास के लोगों की भी चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल भिजवाया, जिसमें एक की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। जबकि दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
 
डीसीएम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, सहार बरसाना निवासी पूरन और उमेश ट्रैक्टर ट्रॉली में ईंट लेकर आ रहे थे। पूरन ट्रैक्टर पर बैठा था। तेज रफ्तार डीसीएम ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार आजमगढ़ निवासी चालक प्रिंस और ट्रैक्टर चालक उमेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पूरन की इलाज के दौरान मौत हो गई। डीसीएम में बैठे दिल्ली निवासी धर्मेंद्र यादव की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उनके परिजनों को सूचना दी।बताया जा रहा है कि डीसीएम चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।

Also Read