Mathura News : आरपीएफ ने पकड़ा जालसाज, फर्जी तरीक़े से निकालता था रेल टिकट,रेलवे को राजस्व का चूना

UPT | आरपीएफ की गिरप्त में जालसाज

Apr 24, 2024 13:21

मथुरा आरपीएफ ने एक युवक को फ़र्जी तरीके से रेल टिकट जारी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। जो रेलवे की साइड को हैक कर राजस्व को चूना लगा रहा…

Mathura News : जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्री विभिन्न जगहों की यात्रा के लिए टिकट काउंटरों पर लाइन लगाते हैं और अपनी टिकट प्राप्त कर यात्रा शुरू करते हैं। लेक़िन अब इस तरह की टिकट निकालने वाले जालसाज सक्रिय हो गये हैं, जो आईआरसीटी की लाइन को हैक करते हुए फ़र्जी तरह से टिकट निकाल लेते हैं। इसी क्रम में आरपीएफ टीम ने रेल यात्रियों को फर्जी तरीके से टिकट बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल, नकदी और तीन पीआरएस विंडो टिकट बरामद हुई हैं। ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए यात्री परेशान हैं। जालसाज, यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। फर्जी तरीके से यात्रियों को ऊंची कीमत पर आरक्षण वाली टिकट बेच रहे हैं। एक टिकट पर यात्री से 200 से 300 रुपये अतिरिक्त वसूल रहे हैं। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि गोवर्धन स्टेशन पर अवैध तरीके से रेलवे की विंडो से पीआरएस टिकट बनाकर यात्रियों को बेचने की जानकारी मिली थी। सूचना पर टीम पहुंची। एक व्यक्ति भोवन पुत्र वासुदेव निवासी राधाकुंड मथुरा को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 10475 रुपये कीमत की तीन पीआरएस विंडो टिकट बरामद की गई हैं। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह एक साल से यह काम कर रहा है।

Also Read