Mathura News : पुलिस का लँगड़ा अभियान : पुलिस ने पकड़ा शातिर बदमाश, एक व्यक्ति को तीन मंज़िल से फेकने का था आरोप

UPT | घायल बदमाश

Apr 21, 2024 14:10

थाना वृन्दावन क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पकड़ा है। जो एक व्यक्ति को तीन मंज़िल इमारत से फेंकने के दर्ज मामले में फ़रार चल रहा…

Mathura News : वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत काशीराम कॉलोनी में गत 28 मार्च को देवी जागरण के दौरान एक व्यक्ति को तीन मंजिल ऊपर से फेंके जाने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है।
जानकारी के मुताबिक काशीराम कॉलोनी में 28 मार्च को स्थानीय लोगों द्वारा देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा था। तभी एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा देवी जागरण में पहुंचकर लड़ाई झगड़ा किया गया। तथा एक व्यक्ति को कॉलोनी की तीसरी मंजिल से फेंक कर घायल कर दिया था। इस मामले में साधु राम द्वारा कई लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

 मुठभेड़ के बाद किया गया गिरफ्तार
इस घटना में वांछित चल रहे सोहिल निवासी कांशीराम कालोनी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार दिन रात्रि को कैलाश नगर कट के निकट से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। 
एएसपी कुंवर आकाश ने बताया कि 28 मार्च को हुई घटना में वांछित आरोपी सोहिल अपने कुछ साथियों के साथ कैलाश नगर कट के निकट सड़क किनारे नशा कर रहा था। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे घेर लिया। अपने आप को घिरता देख उसने तमंचे से फायर किया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में सोहिल के पैर में गोली लगी है। जिसे गिरफ्तार कर जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है वही उसके कब्जे से एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
 

Also Read