हेलिकॉप्टर से गांव पहुंचीं दुल्हनें : देखने को उमड़ी भीड़, उत्साह और कौतूहल का माहौल बना, लोगों ने हेलिकॉप्टर के साथ ली सेल्फी

UPT | हेलीकॉप्टर में बैठी दुल्हन।

Dec 14, 2024 18:56

जनपद कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के इकोना गांव में अनोखी और भव्य शादी का नजारा देखने को मिला। गांव के दो दूल्हे अपनी दुल्हनों को हेलिकॉप्टर से लेकर आए, जिससे पूरे इलाके में उत्साह और कौतूहल का माहौल बन गया।

Kasganj News : जनपद कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के इकोना गांव में शनिवार को अनोखी और भव्य शादी का नजारा देखने को मिला। गांव के दो दूल्हे अपनी दुल्हनों को हेलिकॉप्टर से लेकर आए, जिससे पूरे इलाके में उत्साह और कौतूहल का माहौल बन गया। हेलिकॉप्टर के गांव में उतरने के साथ ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने न केवल हेलिकॉप्टर को करीब से देखा, बल्कि उसके साथ सेल्फी लेने की भी होड़ मच गई। 



दूल्हों की अनोखी इच्छा पूरी
इकोना गांव के दक्ष यादव के दो बेटों मनीष और मोहन की शादी शुक्रवार को हुई थी। मनीष की शादी आगरा की ऋचा यादव से और मोहन की शादी वसुंधरा की प्रियंका से हुई। दूल्हों के पिता दक्ष यादव ने बताया कि उनके बेटों की यह खास इच्छा थी कि उनकी दुल्हनें हेलिकॉप्टर से विदा होकर आएं। इसी इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने यह खास इंतजाम किया। दक्ष यादव, जो एग्रीकल्चर इंप्लीमेंट का कारोबार करते हैं, ने बताया कि उन्होंने अपने बेटों की इस अनोखी ख्वाहिश को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

ग्रामीणों का उत्साह
सुबह से ही गांव के लोग हेलिकॉप्टर का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही हेलिकॉप्टर गांव में उतरा, वहां मौजूद भीड़ ने तालियां बजाईं और खुशी का इजहार किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी में हेलिकॉप्टर और दुल्हनों को लेकर उत्साह दिखा।

दुल्हनों ने व्यक्त की खुशी
दुल्हन ऋचा यादव ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी विदाई इस तरह से हेलिकॉप्टर में होगी। यह उनके लिए सपने जैसा था। उन्होंने अपनी ससुराल के इस भव्य स्वागत की तारीफ करते हुए कहा कि यह सब उनके ससुर की वजह से संभव हो सका।

गांव में यादगार पल
यह शादी गांव के लिए भी यादगार बन गई। हेलिकॉप्टर जैसे अनोखे माध्यम से दुल्हनों के आने की खबर ने पूरे गांव को उत्साहित कर दिया था। गांव के लोग इसे लंबे समय तक याद रखेंगे। दुल्हनों का हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंचना जहां उनके लिए खास रहा, वहीं यह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। दक्ष यादव ने अपने बेटों की इच्छा को पूरा कर यह साबित किया कि परिवार की खुशियों के लिए कुछ भी किया जा सकता है। 

ये भी पढ़े : जेवर एयरपोर्ट पर बनेगा देश का सबसे बड़ा कार्गो टर्मिनल : 80 एकड़ में होगा तैयार, आईजीआई से छीन लेगा आधा कारोबार

Also Read