Aligarh News : जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने प्रमोशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

UPT | प्रमोशन की मांग को लेकर जेएन मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने किया प्रोटेस्ट

Dec 14, 2024 18:02

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने शनिवार को डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (DACP) स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया ।

Short Highlights
  • 2015 से लंबित है स्कीम का क्रियान्वयन
  • शिक्षक डॉक्टरों को नहीं मिल रहा लाभ
  • अन्य मेडिकल कॉलेजों में लागू है यह योजना
  • विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिया आश्वासन
Aligarh news : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने शनिवार को डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (DACP) स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया । सीनियर डॉक्टर हाथों में पोस्टर लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को सामने रखा । प्रदर्शन के बाद डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एएमयू के रजिस्ट्रार और कार्यकारी परिषद (EC) के सदस्यों से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा ।

2015 से लंबित है स्कीम का क्रियान्वयन

डॉक्टरों का कहना है कि DACP स्कीम डॉक्टरों के प्रमोशन के लिए बनाई गई है, जिसके तहत निर्धारित समय में प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए । इस स्कीम को 2015 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा सभी विश्वविद्यालयों में लागू करने का निर्देश दिया गया था। दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे कई बड़े संस्थानों ने इसे लागू कर दिया है । हालांकि, एएमयू प्रशासन इसे अब तक लागू नहीं कर पाया है। 

शिक्षक डॉक्टरों को नहीं मिल रहा लाभ

डॉक्टरों ने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज में यह स्कीम केवल मेडिकल ऑफीसरों पर लागू की गई है, जबकि कॉलेज में शिक्षक की भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है । डॉक्टरों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि DACP स्कीम लागू न होने से शिक्षक डॉक्टर प्रमोशन और अन्य लाभों से वंचित हैं।  डॉ. सोफिया नसीम ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन केवल आश्वासन दे रहा है लेकिन स्कीम को लागू करने में बहुत अधिक समय ले रहा है । इससे डॉक्टरों के बीच असंतोष बढ़ रहा है। वहीं, डॉ. दीवा खानम ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम कर रहे डॉक्टर पिछले 10 वर्षों से प्रमोशन की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही है ।

अन्य मेडिकल कॉलेजों में लागू है यह योजना

डॉक्टरों ने बताया कि देश के लगभग सभी मेडिकल कॉलेजों में DACP स्कीम लागू हो चुकी है। यहां तक कि जेएन मेडिकल कॉलेज में भी यह स्कीम लागू की गई है, लेकिन इसका लाभ केवल मेडिकल ऑफिसरों को दिया जा रहा है। शिक्षक डॉक्टरों ने इसे अन्यायपूर्ण बताते हुए स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। डॉक्टरों का कहना है कि यदि DACP स्कीम लागू नहीं की जाती है तो उन्हें अन्य प्रमोशन योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल पाएगा। डॉक्टरों ने केंद्र सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील की है कि इस योजना को जल्द से जल्द लागू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे भविष्य में बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिया आश्वासन

प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉक्टरों को आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा और जल्द से जल्द DACP स्कीम को लागू किया जाएगा। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि वे आश्वासन के बजाय ठोस कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।
 

Also Read