पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही युवती की सीने में दर्द के बाद हुई मौत : वर्दी पहनने का सपना रह गया अधूरा

UPT | ममता फाइल फोटो

Nov 23, 2024 18:59

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही 20 वर्षीय ममता का वर्दी पहनने का सपना अधूरा रह गया।लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजीकल की तैयारी कर रही ममता को दौड़ लगाते समय सीने में दर्द उठने के बाद मौत हो गई

Short Highlights
  • दौड़ते समय अचानक हुआ सीने में दर्द
  • परिवार में मचा कोहराम
  • वर्दी पहनने का था सपना
Aligarh news : पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही 20 वर्षीय ममता का वर्दी पहनने का सपना अधूरा रह गया। अलीगढ़-पलवल हाईवे के गांव अर्राना की रहने वाली ममता ने हाल ही में यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा में 212 अंकों के साथ सफलता हासिल की थी। वह फिजिकल टेस्ट की तैयारी में जुटी थी, लेकिन शनिवार को दौड़ते समय अचानक सीने में दर्द उठने से उसकी मौत हो गई।

दौड़ते समय अचानक हुआ सीने में दर्द

शनिवार सुबह ममता खेत में बने मैदान में दौड़ लगा रही थी। अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिवार के लोग उसे तुरंत खैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने ममता को मृत घोषित कर दिया।

परिवार में मचा कोहराम

ममता अपने भाई-बहनों में सबसे छोटी थी । उसके परिवार में उसकी मौत से कोहराम मच गया। ममता का सपना था कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर परिवार और गांव का नाम रोशन करे। उसकी मेहनत और लगन से पूरा परिवार उस पर गर्व करता था।

वर्दी पहनने का था सपना

ममता ने यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पास कर फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू की थी। वह अपने उज्ज्वल भविष्य के सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही थी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। ममता की असमय मौत ने उसके परिवार और गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। उसके पिता और परिजन इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनकी होनहार बेटी अब इस दुनिया में नहीं है।  

Also Read