Hathras News : छत से शवयात्रा देख रहीं दो बहनें हाईटेंशन करंट की चपेट में आईं, जानें फिर क्या हुआ...

UPT | करंट से झुलसी किशोरी।

Jul 29, 2024 12:40

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शवयात्रा देख रही दो बहनें हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गईं। इसमें एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरी गंभीर झुलस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शवयात्रा देख रही दो बहनें हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गईं। इसमें एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरी गंभीर झुलस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में झुलसी किशोरी को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है।

ये है पूरा मामला
कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव कलूपुर प्रेम नगर में रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। ग्रामीण देर शाम जब उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। कुछ महिलाएं और बच्चे अपने घरों की छत पर खड़े होकर शवयात्रा देख रहे थे। इस गांव में विद्युत हाईटेंशन लाइन घरों के बिल्कुल पास से जा रही है। गांव के ही रहने वाले कृष्ण गोपाल की 16 वर्षीय बेटी कुमकुम और इसी गांव के योगेंद्र की 10 वर्षीय बेटी खुशी भी छत पर खड़ी थीं। इसी दौरान दोनों बहनें 11 हजार की विद्युत लाइन की चपेट में आकर झुलस गईं और छत से नीचे गिर गईं। इसमें कुमकुम की मौके पर ही मौत हो गई और खुशी गंभीर रूप से झुलस गई। घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में लोगों ने विद्युत सप्लाई बंद कराई। गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया।घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

शिकायत पर गौर नहीं करते अधिकारी
पुलिस ने मामले में जांच कर मृत किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी की मौत से गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है। घरों की छत के पास गुजर रही 11 हजार की वोल्टेज विद्युत लाइन को लेकर ग्रामीण कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हो सकी है।

Also Read