पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के नगरिया गांव में 26 वर्षीय विवाहिता संगीता यादव का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज...
Nov 23, 2024 23:48
पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के नगरिया गांव में 26 वर्षीय विवाहिता संगीता यादव का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज...
Ayodhya News : अयोध्या जनपद के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के नगरिया गांव में 26 वर्षीय विवाहिता संगीता यादव का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : Muzaffarnagar News : पुलिस भर्ती परीक्षा में जड़वड़ कटिया के 30 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, बेटियां भी पीछे नहीं
बीमारी से आजिज आकर ऐसे कदम उठाने की ग्रामीणों में चर्चा
विवाहिता की मौत मामले में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों में चर्चा के मुताबिक मृतका संगीता यादव पिछले एक साल से बीमार थीं और उनका इलाज चल रहा था। पिंटू यादव से उनकी शादी दो साल पहले मोहद्दीपुर गांव से हुई थी और उनका डेढ़ साल का बेटा भी है। घटना के बाद से ससुराल और मायके पक्ष में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
ये भी पढ़ें : Varanasi News : ऑटो में टक्कर लगने से भड़क उठे लोग, पत्नी-बच्चों के सामने कार से खींचकर इंस्पेक्टर को पीटा, जानें पूरा मामला
पुलिस ने ग्रामीणों से की अपील
कुछ लोगों का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, जबकि अन्य इसे किसी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस जुटी जांच में पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी जानकारी को साझा करें, जिससे घटना के कारणों का खुलासा हो सके।