आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक डॉ इंद्रेश तीन दिनी प्रवास पर शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर क्षुब्धता जताई...
Dec 13, 2024 20:46
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक डॉ इंद्रेश तीन दिनी प्रवास पर शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर क्षुब्धता जताई...
Ayodhya News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश जी शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पहुंचे पत्रकारों से बातचीत में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर क्षुब्धता जताई। कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर विशेष रूप से सनातनी हिंदुओं, बौद्धों व ईसाइयों पर जो जुल्म हो रहे हैं वह घोर निंदनीय है। बांग्लादेश की सरकार को तुरंत यह जुल्म रोकना चाहिए। इसके लिए सख्त से सख्त कदम प्राथमिकता से उठाना चाहिए। वरिष्ठ प्रचारक ने कहा कि भारत सरकार से कहेंगे कि जो भी अभी तक कदम उठाए उसके आगे और भी कार्रवाई करे। कैसे बांग्लादेश शांतिप्रिय पड़ोसी बने। कहा कि बांग्लादेश की हिंसा की जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है। मुझे पूरा भरोसा है यहां से गई आवाज भारत ही नहीं दुनिया भी सुनेगी और बांग्लादेश निश्चित रूप से सुनेगा।
भारतीय जीवन मूल्यों, संस्कृति और सर्व धर्म की रक्षक है न्यायपालिका
आरएसएस प्रचारक इंद्रेश जी ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से पूजा स्थल कानून पर सुनवाई के दौरान धार्मिक स्थलों से संबंधित नए मुकदमे दायर करने पर रोक लगाए जाने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कहा कि न्यायपालिकाओं में यह विषय चल रहे थे, न्यायपालिका पूरी तरह से स्वतंत्र है। वह भारतीय जीवन मूल्यों, संस्कृति और सर्व धर्म समभाव की रक्षक है। न्यायपालिका अपना फर्ज निभा रही है और आगे भी निभायेगी, यह उम्मीद की जाती है।
ये भी पढ़ें : गोरखपुर में ढाई घंटे चला मजदूरों का हंगामा : चार महीने से मजदूरी न मिलने से नाराज, कुलपति ने एसएसपी को लगाया फोन
नेपाली संस्कृति परिषद के सम्मेलन में भाग लेने आए हैं वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश
डॉ इंद्रेश इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल रहते हुए तीन दिवसीय अयोध्या प्रवास पर रहेंगे। समाज सुधारक व अखंड भारत के लिए दृढ़ संकल्पित इंद्रेश जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संरक्षक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का विभिन्न कार्यक्रमों के संदर्भ में तीन दिवसीय प्रवास अयोध्या में सुनिश्चित हुआ है। 18वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन नेपाली संस्कृति परिषद के कार्यक्रम के बाद बड़े भक्तमाल अयोध्या धाम में मां सरयू आरती, प्रभु श्री राम जन्मभूमि का दर्शन एवं हनुमानगढ़ी जी का दर्शन आदि कार्यक्रमों के सहभागी बनेंगे।