घर से लाखों की चोरी : रात में परिवार के सो जाने के बाद घुसे चोर, फोरेंसिक टीम  जांच में जुटी 

UPT | अलमारी का ताला तोड़कर जेवर चुरा ले गए चोर।

Dec 14, 2024 13:50

बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में चोरों ने अशीर अहमद के घर से छत के रास्ते दाखिल होकर अलमारी तोड़ी और लगभग ढाई लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घटना रात में हुई, जब परिवार सो रहा था। पुलिस जांच में जुटी है।

Barabanki News : बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में चोर एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात रात में हुई, जब परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे। घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।



छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोर
त्रिवेदीगंज गांव निवासी अशीर अहमद (पुत्र मुशीर अहमद) के घर बीती रात चोर छत के रास्ते दाखिल हुए। चोरों ने बड़ी सफाई से कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ा और लगभग ढाई लाख रुपये के कीमती सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान घर में मौजूद किसी भी सदस्य को चोरी की भनक तक नहीं लगी। 

सुबह मिली चोरी की जानकारी
सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो अलमारी खुली और सामान बिखरा हुआ मिला। घटना की जानकारी होते ही घरवालों के होश उड़ गए। पीड़ित अशीर अहमद ने बताया कि चोरी में सोने-चांदी के कीमती जेवरात शामिल हैं।

पुलिस और फोरेंसिक टीम जुटी जांच में
घटना की सूचना पाते ही लोनीकटरा थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और संभावित सुराग जुटाए। फोरेंसिक टीम ने घर और आसपास से फिंगरप्रिंट और अन्य सबूतों को इकट्ठा किया।

परिवार में दहशत का माहौल
चोरी की घटना के बाद परिवार में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं की ओर इशारा करती है। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस पर जल्द कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। 

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती

Also Read